[ad_1]
मैकलुस्कीगंज के ठेकेदार जितेंद्र पांडेय के घर पहुंची टीम
एनआईए ने आज झारखंड दो शहरों में अहले सुबह दस्तक दी है। राज्य के मैकलुस्कीगंज और चंदवा पहुंची जांच एजेंसी सुबह पांच बजे से छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर किए जाने की बात सामने आ रही है।
.
बीते पांच घंटे से छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए सुबह पांच बजे ही इन जगहों पर पहुंची। एनआईए की कई टीम अलग अलग वाहनों से पहुंची है।
रेड से जुड़ी तस्वीरें देखें
ठेकेदार जितेंद्र पांडेय और रोहित यादव के घर धमक
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक एनआईए की टीम ने रांची जिला के मैकलुस्कीगंज के ठेकेदार जितेंद्र पांडेय और रोहित यादव के घर सहित दो-तीन जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं इससे सटे चंदवा थाना के निंद्रा में रोहित यादव के ईंट भट्ठे पर अहले सुबह से छापेमारी जारी है।
छापेमारी में मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस बल भी है। छापामारी के दौरान किसी को भी वहां रुकने नहीं दिया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मामला उग्रवादियों व टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है। रोहित यादव पूर्व में उग्रवादी टेरर फंडिंग में जेल जा चुका है।
[ad_2]
Source link