[ad_1]
भजनलाल सरकार ने अगले एक साल में एक लाख भर्तियां करने की घोषणा की है, लेकिन भर्तियों के सिस्टम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी की ओर से पिछले कुछ महीनों में आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में बड़ी संख्या
.
भास्कर ने चयन बोर्ड और आरपीएससी की ओर से जारी भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की की पड़ताल की। सामने आया कि चयन बोर्ड की ओर से जारी 6 भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की में 45 सवाल डिलीट करने पड़े। कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के पेपर में तो 23 सवाल डिलीट किए गए। वहीं आरपीएससी की ओर से जारी 11 पेपर्स की आंसर-की में 63 सवाल डिलीट किए गए।
12वीं क्लास के स्तर वाले सवाल भी सही नहीं
जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की को भास्कर ने विषय विशेषज्ञों से चेक कराया। सामने आया कि 12वीं क्लास के स्तर वाले सवालों में भी गलती थी। जयपुर के महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. शंकर चौधरी ने बताया कि मैंने जब जूनियर अकाउंटेंट पेपर की आंसर-की देखी, तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ। एनसीईआरटी की 10वीं क्लास की किताब में जो सवाल शामिल हैं, उनके विकल्प भी गलत दे दिए गए।
इतनी बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था के पेपर सेट करने वालों से ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है? चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के प्रथम पेपर की फाइनल आंसर-की में हटाए गए 9 सवालों में से 5 हिंदी के हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इनमें सवालों के विकल्पों में मिलते-जुलते ऑप्शन देने के कारण ये डिलीट करने पड़े।
सवाल डिलीट करने से रिजल्ट पर आता है बड़ा असर
विशेषज्ञों का कहना है कि फाइनल आंसर-की में जब कई सवाल डिलीट कर दिए जाते हैं, तो जो अभ्यर्थी कट ऑफ के आसपास रहते हैं वो नौकरी से वंचित हो जाते हैं। उदाहरण के लिए किसी परीक्षा में दो अभ्यर्थियों ने बराबर सवाल अटैम्प्ट किए और उनके बराबर मार्क्स आ रहे हैं। फाइनल आंसर-की में यदि 4 सवाल डिलीट कर दिए गए तो जिस अभ्यर्थी ने ये सवाल अटैम्प किए थे, उसे नुकसान हो जाएगा। जिसने इन सवालों को अंटैम्ट नहीं किया, उसे फायदा हो जाएगा।
भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में सवाल डिलीट करने के बाद जिनके सवाल बचते हैं, वे प्रश्न पत्र के कुल अंकों के बराकर कर दिए जाते हैं। यानी जैसे किसी प्रश्न पत्र में 100 अंक के 100 सवाल हैं और 5 सवाल डिलीट कर दिए गए तो बचे हुए 95 प्रश्न 100 अंकों के हो जाएंगे। सवाल अटेंप्ट नहीं करने वाले अभ्यर्थी का एक नंबर ज्यादा हो जाएगा और उसका नाम चयनित की सूची में आ जाएगा।
दोनों संस्थाओं की प्रमुख परीक्षाओं में डिलीट किए गए सवाल
कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा के डिलीट सवाल
कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार 23
सूचना सहायक 7
कृषि पर्यवेक्षक 6
संगणक सीधी भर्ती 4
संविदा नर्स 3
सीएचओ (संविदा) 2
(इन परीक्षाओं की आंसर-की जून व जुलाई में जारी की गई)
आरपीएससी
भर्ती परीक्षा डिलीट सवाल
सीनियर टीचर (गणित) 12
असिस्टेंट टाउन प्लानर 8
सीनियर टीचर (उर्दू) 8
सीनियर टीचर (अंग्रेजी) 8
सीनियर टीचर (संस्कृत) 5
सीनियर टीचर (विज्ञान) 4
सीनियर टीचर (पंजाबी) 4
सीनियर टीचर (हिंदी) 4
सीनियर टीचर (सामाजिक) 4
ओक्यूपेशनल थैरेपिस्ट 4
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 2
एक्सपर्ट व्यू – अभ्यर्थियों को उलझाने के लिए एक जैसे दिखने वाले विकल्प देने से होती है ये परेशानी, पेपर सेट होने के बाद उसकी फिर जांच कराई जाए
-हरिप्रसाद शर्मा, कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष
पेपर में कठिनाई स्तर बढ़ाने व अभ्यर्थियों को उलझाने के लिए एक जैसे करीब उत्तर वाले दो ऑप्शन देने के कारण अक्सर प्रश्न विवादित हो जाता है। पेपर सेटर से प्रश्न पत्र बनवाने के बाद उसे एक या दो और स्टेज पर पहले ही जांच लिया जाए तो डिलीट होने वाले सवालों की संख्या काफी कम हो सकती है। वहीं पेपर बनाते समय पेपर सेटर को दो या तीन प्रमाणिक पुस्तकों से सवाल का उत्तर जांचना चाहिए। इसके बाद सवाल को पेपर में समाहित करना चाहिए।
डाउट वाले सवाल को उसी समय हटा देना चाहिए। अमूमन 100 सवाल के पेपर के 3 या 4 सवालों में गलती को स्वीकार्य माना जाता है, लेकिन जूनियर अकाउंटेंट के पेपर में 23 सवाल डिलीट किया जाना वास्तव में चौंकाता है। आयोग को ऐसे पेपर सेटर्स पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। नियमोंं के अनुसार ऐसे मामलों में जुर्माने का प्रावधान है। यदि कोई पेपर सेटर गलती दोहराता है, तो उसे ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए।
“जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में 23 सवाल डिलीट करने पड़े थे। ऐसा पेपर सेटर की गलती से हुआ था। हमने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए पेपर सेटर पर जुर्माना लगाया है और ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है। पेपर सेटिंग के सिस्टम में एक्यूरेसी के साथ ही गोपनीयता भी सबसे महत्वपूर्ण होती है। अब हमने महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए एक्यूरेसी बनाए रखने पर भी ध्यान दिया है। उम्मीद है कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में सवाल डिलीट नहीं करने पड़ेंगे।”
-आलोक राज, अध्यक्ष कर्मचारी चयन आयोग
सिस्टम कब सुधरेगा : विकल्पों में मिलते-जुलते ऑप्शन देने के कारण डिलीट करने पड़े कई सवाल
1. ‘आग लगने पर कुआं खोदना’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) तसल्ली से कोई काम करना
(B) विपत्ति आ जाने पर तुरन्त समाधान खोजना
(C) विपत्ति आ जाने पर उसका निराकरण करना
(D) व्यर्थ भाग-दौड़ करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
नोट : इस सवाल में बी और सी विकल्प लगभग एक जैसे हैं, इसलिए इसे डिलीट करना पड़ा।
2. भाववाचक कृदन्त का उपयुक्त उदाहरण कौन सा है?
(A) थकावट
(B) पढ़ना
(C) करनी
(D) लुभावना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
नोट: सही जवाब विकल्प ए यानी थकावट है। इसे डिलीट करने का औचित्य विशेषज्ञों को समझ नहीं आया।
3. निम्न में से कौन सा शब्द अमृत का पर्यायवाची नहीं है?
(1) सुधा
(2) पीयूष
(3) अमिय
(4) प्राण
(5) जीवन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1 (B) 2, 3
(C) 4 (D) 3,5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
नोट : विकल्प सी और डी सही हैं इसलिए इसे डिलीट किया गया।
4. निम्न में से कौन सा शब्द दो उपसर्गों से नहीं बना है?
(A) निर्+बल=निर्बल
(B) प्रति+उप+कार=प्रत्युपकार
(C) सम+आ+चार=समाचार
(D) अति+आ+चार=अत्याचार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
नोट : विकल्प ए सही, लेकिन सी विकल्प को भी विशेषज्ञ सही मानते हैं।
5. ‘वह नौकर से कपड़े धुलवाता है।’ वाक्य में कौन सी क्रिया है?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
नोट : कुछ विशेषज्ञों के अनुसार ए, तो कुछ के अनुसार सी विकल्प सही है।
[ad_2]
Source link