[ad_1]
‘इंतकाम ए मुगले आजम’ की कॉमेडी देख कर दर्शक हुए लोटपोट
.
झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी की पहल ‘स्ट्रीट से स्टेज तक’ का चैप्टर-2 आयोजित किया गया, जिसके तहत जेएफटीए ने अनोखा प्रयोग किया। हिंदी हास्य नाटक ‘इंतकाम ए मुगले आजम’ का मंचन पहले सुबह 6 बजे ऑक्सीजन पार्क के एंफीथिएटर में किया गया। इसके बाद शाम 5 बजे कडरू स्थित जेएफटीए स्टूडियो थिएटर के मंच पर भी इसी नाटक का मंचन किया गया। केशव दुबे द्वारा रचित इस नाटक की परिकल्पना व निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया है। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में अंशु अग्रवाल, शोभित अमन, अमित कुमार राज और शिवशक्ति राय शामिल थे। रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, इस कारण इस बार दर्शक थोड़े कम थे, लेकिन कलाकारों ने भीगते हुए ही छाता लगाकर नाटक करना जारी रखा। दर्शक भी भीगते हुए डटे रहे।
नाटक के भीतर नाटक के मंचन ने खूब हंसाया
इस नाटक के भीतर एक नाटक का मंचन हो रहा है, जिसमें अकबर बने लल्लन व सलीम बने मंटू के बीच दुश्मनी चल रही है। इसका असर नाटक के मंचन के दौरान होताा है। लल्लन व मानसिंह बने गुल्लू की अच्छी बनती है, लेकिन मंटू से दोनों का 36 का आंकड़ा है। अक्सर मंटू लल्लन से बदला लेने की फिराक में रहता है। उसे तब मौका मिलता है जब गांव में नाटक का मंचन रखा जाता है। नाटक के मंचन के दौरान दोनों ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, और जीत होती है मंटू यानी सलीम की।
300 से ज्यादा दर्शक रहे मौजूद
जेएफटीए के निदेशक राजीव सिन्हा ने बताया कि ‘स्ट्रीट से स्टेज तक’ का उद्देश्य है कि रंगमंच को बंद सभागार से निकलकर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। इसी क्रम में जब नाटक का मंचन ऑक्सीजन पार्क में किया गया था तो इस दौरान लगभग 300 से भी ज्यादा दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। जिसके पश्चात जेएफटीए स्टूडियो थिएटर में लगभग 70 दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया।
[ad_2]
Source link