[ad_1]
नई दिल्ली. कविता कौशिक टीवी की दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बरसों तक सीरियल ‘एफआईआर’ में ‘इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला’ का किरदार निभा दर्शकों के दिलों पर राज किया. अब कविता कौशिक ने छोटे पर्दे से दूरी बना ली है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टीवी छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा कि उन्हें छोटे पर्दे पर सिर्फ ‘डायन’ के किरदार ही ऑफर हो रहे हैं. वह कहती हैं, ‘टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं महीने के 30 दिन काम नहीं कर सकती हूं. मैं अब मूवीज और वेब सीरीज में काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं एक टिपिकल हीरोइन जैसी नहीं दिखती हूं. इसलिए मुझे हर तरह के रोल में कास्ट करना मुश्किल है’.
नहीं करना चाहतीं टीवी
वह आगे कहती हैं, ‘मुझे बस एक ही तरह के रोल्स ऑफर हो रहे हैं. मुझे डायनों पर बने सीरियल्स जैसे शैतानी रस्में ऑफर होते रहते हैं. लेकिन अब मैं पहले जैसी जिंदगी नहीं जी सकती हूं, जैसे तीन साल पहले तक मैं फुल टाइम टीवी कर रही थी. उस वक्त मैं यंग थी और मुझे पैसों की जरूरत थी. अब मैं शूट को उतना समय नहीं दे सकती हूं. यहां तक कि जब एफआईआर की शूटिंग भी लंबी खींचती थी, तो मैं परेशान रहती थी’.
टीवी को बताया रिग्रेसिव
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि टीवी का कंटेंट काफी पुराना और पिछड़ा हुआ है और इसी वजह से वह टीवी से दूर रहना चाहती हैं. एक समय ऐसा था जब टीवी पर काफी अलग और अच्छे शोज आते थे. उन दिनों शो में वैराइटी होती थी और हर किसी के लिए एंटरटेनमेंट भी होता था, लेकिन अब टीवी पर जिस तरह का कंटेंट पेश किया जा रहा है वो युवाओं के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है’. बता दें, कविता कौशिक को आखिरी बार पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा – ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ में देखा गया था.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 19:49 IST
[ad_2]
Source link