[ad_1]
मुंबई18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह नथिंग फोन 2a है। कंपनी ने अपकमिंग फोन की कोई तस्वीर शेयर नहीं किया है।
UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग इस महीने के आखिर में मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘नथिंग फोन 2a प्लस’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। नथिंग फोन 2a प्लस इस साल की शुरुआत में लॉन्च नथिंग फोन 2a का एडवांस और ज्यादा अपग्रेडेड वर्जन होगा।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके पिछले वर्जन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा था। अपकमिंग स्मार्टफोन को भी कंपनी 3 स्टोरेज के साथ ही लॉन्च कर सकती है।
नए वर्जन के 8GB+256GB की शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यहां पढ़ें डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन…
नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की 10 बीट फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल हो सकता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नथिंग 32MP का कैमरा दे सकती है।
- प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए नथिंग फोन (2a) प्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट मिल सकता है, जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 कस्टम स्किन पर काम करेगा।
- बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग डिवाइस में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।
[ad_2]
Source link