[ad_1]
राजस्थान के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान में अब तक के मौसम की स्थिति देखें तो कुल 150.6MM बारिश हो चुकी है, जबकि 20 जुलाई तक 149MM औसत बरसात होती है। इस तरह अब तक सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा
.
पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के सुनेल में 60 एमएम दर्ज हुई। झालावाड़ के ही पचपहाड़ में 45 एमएम, पिरावा में 47, पाली में 34, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 41, भीलवाड़ा शहर में 32, चित्तौड़गढ़ के भैंसोड़गढ़ में 26 और बीकानेर के खाजूवाला में 19 एमएम बरसात हुई।
जैसलमेर के बॉर्डर एरिया पर कल देर शाम को मौसम बदलाव के बाद तेज आंधी चली और कई जगह बारिश हुई। यहां तेज आंधी के कारण कुछ जगहों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। मौसम के इस बदलाव से यहां लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
गंगानगर-हनुमानगढ़, चूरू में तेज गर्मी
राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में गर्मी से लोग अब भी परेशान हैं। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री, हनुमानगढ़ में 40.3 डिग्री, चूरू में 41.1 डिग्री और बीकानेर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इधर पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं के एरिया में कल दिनभर मौसम साफ रहा और धूप रही। यहां गर्मी के साथ उमस रही।
जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री, सीकर-झुंझुनूं में 39 डिग्री, भरतपुर में 36 डिग्री और धौलपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
[ad_2]
Source link