[ad_1]
जुलाई अंत में रिटर्न बढ़ते ही सिस्टम ठप होने का अंदेशा
.
रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्स सर्वर में आ रही दिक्कतें नहीं थम रही हैं। अभी भी सर्वर बहुत धीमा चल रहा है, साथ ही ओटीपी से रिटर्न के वेरिफिकेशन में भी दिक्कत आ रही है। रिटर्न दाखिल होने के तुरंत बाद आने वाले रिफंड भी अटक रहे हैं।
राजधानी के कर सलाहकारों को अंदेशा है कि जुलाई के अंतिम हफ्ते में जब रिटर्न का दबाव और बढ़ेगा तो आईटी सर्वर ठप पड़ सकता है। शनिवार दोपहर एक बार फिर से सर्वर बहुत धीमा पड़ गया था जो देर शाम के बाद ही ठीक ढंग से चल सका। इस महीने की शुरुआत से ठप पड़ा सर्वर बुधवार से कुछ ठीक गति से काम करना शुरू कर चुका है।
इसके बाद भी आधार ओटीपी में कुछ दिक्कत है। साथ ही कुछ बार साइट रिटर्न फाइल करते समय हैंग हो जाती है।31 जुलाई अंतिम तिथि: 31 जुलाई आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि है। राजधानी में जुलाई में हर दिन 5000 से 6000 रिटर्न फाइल होते हैं। लगभग 12 दिन सर्वर ठप रहने से 70000 से 75000 रिटर्न फाइल नहीं हो सके। अभी भी एक रिटर्न फाइल करने में 10 मिनट की जगह 20 से 30 मिनट लग रहे हैं। कैट के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यापारियों को व्यक्तिगत रिटर्न 31 जुलाई तक भरना होता है। तारीख बढ़नी चाहिए।
कर सलाहकार बोले- दिक्कत बरकरार…
वरिष्ठ सीए राजेश जैन ने कहा कि अभी भी सर्वर बहुत धीमा है। रिटर्न वेरिफिकेशन के कई तरीके हैं जैसे बैंक खाते से, डीमैट अकाउंट से, आधार नंबर से आदि। आधार से जुड़े फोन नंबर से सबसे आसान तरीका है पर ओटीपी कई बार नहीं आते, कई बार देर से आते हैं। सर्वर रिटर्न की संख्या का दबाव झेल नहीं पा रहा।
[ad_2]
Source link