[ad_1]
जयपुर| विधानसभा में शनिवार को नया शिड्यूल देखा गया। सुबह सदन की शुरूआत 11 बजे प्रश्नकाल से होती है। लेकिन शनिवार को प्रश्नकाल कराया ही नहीं। सीधे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई। लेकिन विपक्ष ने मुद्दा ही नहीं बनाया। संभव
.
वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे गए : सदन की मेज पर उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा कई वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखे। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24, तीसरा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 सदन में रखे गए।
याचिका का उपस्थापन: विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधान सभा क्षेत्र आहोर के बड़ी बांकली कालबेलिया बस्ती में पुरानी क्षतिग्रस्त टंकी की जगह नई टंकी बनवाए जाने के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन किया। विधायक अर्जुन लाल ने विधान सभा क्षेत्र बिलाड़ा के बिलाड़ा में सहायक खान अभियन्ता कार्यालय की स्थापना करवाए जाने के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन किया।
[ad_2]
Source link