[ad_1]
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा बीसीए, बीएससी फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस व एमएससी इकोनॉमिक्स विषयों में सुपरनुमेरी
.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पीआर निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर उपलब्ध सुपर नुमेरी सीटों की सूची के अनुसार बीसीए के अभ्यर्थियों को एल-101 में, बीएससी फिजिकल साइंस के लिए कमरा संख्या 140, बीएससी लाइफ साइंस के लिए जूलॉजी लैब तथा एमएससी इकोनॉमिक्स के लिए इकोनॉमिक्स विभाग की न्यू बिल्डिंग में 20 जुलाई को फिजिकल काउंसिलिंग हेतु मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
प्रो. पूनिया ने बताया कि बीसीए की सुपर नुमेरी सीट पर केजी टू पीजी स्कीम के तहत 95.8 से 72.4 तथा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए 94.6, बीएससी फिजिकल साइंस में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए 97.4, केजी-टू-पीजी स्कीम के तहत 94.2 से 49.6, बीएससी लाइफ साइंस में केजी-टू-पीजी स्कीम के तहत 88 से 55.6, सिंगल गर्ल चाइल्ड हेतु 97.4 तथा वेटिंग लिस्ट के लिए 84.4 वाले अभ्यर्थी को फिजिकल काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि एमएससी इकोनॉमिक्स में केजी-टू-पीजी स्कीम के तहत 93.8 से 91.2 व सिंगल गर्ल चाइल्ड सीट के लिए 85.4 प्रतिशत वाले अभ्यर्थी को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि सुपर नुमेरी सीटों की कैटेगरी एवं दाखिला स्कीम के अनुसार मेरिट सूची की विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
[ad_2]
Source link