[ad_1]
शाहनूर के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद विलाप करतीं बहनें
– फोटो : संवाद
विस्तार
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए संभल निवासी एक लाख इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ शानू मैनाठेर थाने के चार मुकदमों में फरार था। उस पर बरेली जोन के एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक कठेर निवासी श्यामवीर सिंह ने सात नवंबर 2022 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि चोरों ने उसके और उसके भाई के घर में नकब लगाकर चोरी कर ली है। 18 नंवबर 2022 को गांव खजरा निवासी अकबर अली ने मैनाठेर थाने में केस दर्ज कराया था।
जिसमें अकबर ली ने बताया था कि चोर घर में घुसे और सोने चांदी के आभूषण, नकदी समेत लाखाें का माल निकाल कर ले गए थे। इन घटनाओं में पुलिस की विवेचना में शाहनूर उर्फ शानू निवासी सरायतरीन भूड़ संभल का नाम भी प्रकाश में आया था। तब वह वांछित चल रहा था।
शाहनूर पकड़ में नहीं आने पर तत्कालीन मैनाठेर कोतवाल तेजवीर सिंह ने वांछित शाहनूर की गिरप्तारी को दाबिश दी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। चार अक्तूबर 2023 को मिलक कठेर की चोरी में औ 24 नवंबर 2023 को खजरा की चोरी में कोर्ट ने हाजिर होने की उद्घोषणा जारी की थी।
पुलिस ने घर पर जाकर नोटिस भी चस्पा किए थे, लेकिन निर्धारित अवधि में शाहनूर उर्फ शानू कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद कोतवाल ने अदालत के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए थे। अभी भी चाराें मुकदमा में वह वांछित चल रहा था।
मैनाठेर पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी थी। मुरादाबाद के एसएसपी ने उस पर 25 हजार इनाम घोषित किया था। जबकि डीआईजी ने 50 हजार और एडीजी इनाम की धनराशि बढ़ाकर एक लाख कर दी थी।
एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर पर मुरादाबाद, संभल, बदायूं में हत्या, चोरी, लूट, डकैती समेत 45 मुकदमे दर्ज हैं। मैनाठेर की चोरी के मामले में शाहनूर फरार चल रहा था। -मुनिराज जी, डीआईजी, मुरादाबाद रेंज
[ad_2]
Source link