[ad_1]
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में ऊंचे दामों पर लेवाली समर्थन नहीं मिलने के कारण सोने वायदा में कुछ करेक्शन देखने को मिला है। कॉमेक्स पर सोना 8 डॉलर टूट कर 2474 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया।
.
इधर, भारतीय बाजारों में सोने मे ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के साथ ही अब शादियों के मुहूर्त नहीं होने के कारण भी सोने की कीमतों में दबाव देखा गया। गुरुवार को इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपए घटकर 74100 रुपए प्रति दस किलो रह गया। वहीं चांदी में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,474 डॉलर तक जाने के बाद 2464 डॉलर और नीचे में 2,457 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.59 डॉलर तक जाने के बाद 30.21 और नीचे में 30.72 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई।
इधर, बारिश की वजह से खेतों में सब्जियां खराब होने के कारण इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। ज्यादातर सब्जियां 40-50 रुपए प्रति किलों से ऊपर बिक रही है जबकि टमाटर और हरा धनिया के दाम तो 100 रुपए से भी ऊपर चल रहे हैं। इसके चलते दालों में उपभोक्ता पूछताछ बाजार में आना शुरू हो गई है। इस सप्ताह तुवर दाल के दामों में अच्छी गिरावट आने की वजह से भी उपभोक्ता मांग बाजार में आने लगी है जिसके चलते मिलर्स की तुवर में खरीदारी अच्छी देखने को मिल रही है जबकि तुवर की आवक बेहद कमजोर है जिससे भाव में तेजी की स्थिति देखी गई। गुरुवार को तुवर में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। वहीं चना दाल में करीब 100 रुपए की तेजी रही।
सोना चांदी
- सोना : इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 74100 सोना (आरटीजीएस) 76000 सोना (91.60 कैरट) (आरटीजीएस) 69500 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 74200 रुपए पर बंद हुआ था।
- चांदी : चांदी चौरसा नकद 91000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92600 चांदी टंच 91200 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 975 रुपए प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 91000 रुपए पर बंद हुई थी।
अनाज मंडी
- दालों के दाम : चना दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8600 मसूर दाल 7250-7350 बेस्ट 7450-7550 मूंग दाल 9800-9900 बेस्ट 10200-10300 मूंग मोगर 10400-10500 बेस्ट 10600-10700 तुवर दाल 13900-14000 मीडियम 14900-15000 बेस्ट 15700-15900 ए. बेस्ट 16700-16800 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16800 उड़द दाल 11200-11300 बेस्ट 11400-11500 उड़द मोगर 11500-11600 बेस्ट 11700-11900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
- चावल के दाम : दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रुपए क्विंटल के भाव बताए गए।
तेल तिलहन मार्केट
- प्लांट सोयाबीन भाव : अवी एग्रो उज्जैन 4525 बंसल मंडीदीप 4500 बेतूल ऑयल सतना 4550 बेतूल ऑयल 4575 धानुका सोया नीमच 4600 धीरेंद्र सोया नीमच 4600 दिव्य ज्योति 4515 हरि ओम रिफाइनरी 4600 केएन एग्री इटारसी 4470 लाभांशी 4550 आइडिया लक्ष्मी देवास 4425 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4550 खंडवा ऑयल 4525 मित्तल सोया देवास 4541 एमएस साल्वेक्स नीमच 4575 नीमच प्रोटीन 4600 पतंजलि फूड 4490 प्रकाश 4500 प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4550 रामा फास्फेट धरमपुर 4400 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4550 सांवरिया इटारसी 4570 श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4500 सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4525 सालासर हरदा 4575 सूर्या फूड मंदसौर 4550 अंबिका जावरा 4475 विप्पी 4520 रुपए क्विंटल के भाव रहे।
- कपास्या खली : (60 किलो भरती) इंदौर 2150 देवास 2150 उज्जैन 2150 खंडवा 2125, बुरहानपुर 2125, अकोला 3075 रुपए।
किराना
- नारियल : नारियल 120 भरती 1750-1800, 160 भरती 1950-2000, 200 भरती 2250-2300, 250 भरती 2300-2350 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे।
- खोपरा गोला : खोपरा गोला बक्सा 115-130 कट्टा 107-108 रुपए प्रति किलो रहे।
- खोपरा बूरा : खोपरा बूरा 2350-4400 रु. प्रति (15 किलो) के भाव रहे।
- शकर : शकर 3840-3960 बेस्ट क्वालिटी 3870-3890 गुड भेली 4200-4300 करेली कटोरा 4500-4600, लड्डू 4800-4900 गिलास एक किलो 4900-5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
- फलाहारी : रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7300, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7360 व लूज 6775, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5450 व 35 किलो पैकिंग में 4800, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500 सिंघाड़ा छोटा 80-90 बड़ा 105-110 रुपए।
- पूजन सामग्री : देसी कपूर 550 से 750, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा बादाम 85-90, बेस्ट 155 से 175, पूजा सुपारी 480, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।
- सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 820-845, 240 नंबर 730-745, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 715 से 725, काजू डब्ल्यू मिक्स 700-715 काजू जेएच 675-685, टुकड़ी 575-585, बादाम इंडिपेंडेंट 580-610 अमेरिकी 630-650 आस्ट्रेलियन 710-740 टंच 520-560 खसखस 1020-1120 बेस्ट 1120-1150 तरबूज मगज छोटा 475-500 बड़ा 590 से 625 खारक 105-125 मीडियम 135 से 155 बेस्ट 180 से 210 ए. बेस्ट 300 किशमिश कंधारी 375 से 450, बेस्ट 550-600, इंडियन 165 से 175 बेस्ट 180 से 210, चारोली 1550 से 1650, बेस्ट 1700 मुनक्का 275 से 325 बेस्ट 450 से 650, ए. बेस्ट 775-900 अंजीर 775 से 875 बेस्ट 925 से 1150 मखाना 750 से 850, मीडियम 925 से 1050 बेस्ट 1250-1400 केसर ब्रांडेड 220 से 221 अन्य 190-210 पिस्ता मोचा 1475-1650 बेस्ट 1650 पिस्ता पिशोरी 3050-3100 नमकीन पिस्ता 880 से 950 बेस्ट 1125-1225 अखरोट पैकिंग 380-4450 बेस्ट चिल्ली अखरोट 525 से 600, लूज 450-600 अखरोट गिरी लूज 450-625 पैकिंग में 650 से 1100 जर्दालू 325 से 375, बेस्ट 350 अंजीर पैकिंग 600-750 बेस्ट 800-1000 खरबूज मगज 325-350 गोंद नाइजीरिया 180-250, गोंद धावड़ा 400-700 रुपए के भाव बताए गए।
[ad_2]
Source link