[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Keshav Maurya Yogi Adityanath | IAS Pooja Khedkar Case| Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce
17 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर NEET-UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही। परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर तीसरी सुनवाई में भी फैसला नहीं हो सका। एक खबर यूपी में हुए ट्रेन हादसे की रही, जिसमें 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 लोगों की मौत हो गई।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिन के भूटान दौरे पर जाएंगे। कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।
- विमेंस एशिया कप की शुरुआत होगी। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. SC का आदेश- NEET का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी हो, अगली सुनवाई 22 जुलाई को
NEET में गड़बड़ी से जुड़ी दाखिल 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने NTA को निर्देश दिया कि वह सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करें। रिजल्ट सेंटरवाइज और सिटीवाइज होने चाहिए। अदालत ने निर्देश दिया कि रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। केस की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
NEET पेपर लीक, पटना AIIMS के 4 स्टूडेंट गिरफ्तार: NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने पटना AIIMS के 4 मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। इन्हें CBI रिमांड में भेजा गया है। NEET मामले में 7 राज्यों से अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 17 लोगों को CBI ने गिरफ्तार किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 कोच पटरी से उतरे, 3 मौतें; एक्सीडेंट के पहले ड्राइवर ने धमाके की आवाज सुनी
यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 5 AC समेत 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलट गईं। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हैं। वहीं, 2 यात्रियों के पैर कट गए। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के हैं। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे। पूर्वोत्तर रेलवे के सूचना अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने एक्सीडेंट के पहले धमाके की आवाज सुनी थी।
रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए: रेलवे ने मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं। घटनास्थल की अयोध्या से दूरी 38 किमी और लखनऊ से 185 किमी है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. हार्दिक पंड्या-नताशा तलाक लेंगे, दोनों ने कन्फर्म किया, 4 साल पहले शादी हुई थी
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक बेटे अगस्त्य के साथ।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अलग होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘4 साल साथ रहने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। हम मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की और सब कुछ लगा दिया। अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।’
2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी: हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। दोनों 31 मई 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। दोनों ने फरवरी 202 में वैलेंटाइन डे के मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी। नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘सत्याग्रह’ थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्यकुमार यादव टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे
BCCI ने श्रीलंका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित की। टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी। भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर गई थी।
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. यूपी सरकार में खींचतान के बीच अखिलेश का ऑफर, कहा- 100 लाओ सरकार बनाओ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद X पर दो पोस्ट किए। उन्होंने बुधवार रात लिखा- लौट के बुद्धू घर को आए और गुरुवार सुबह लिखा- मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ। इस पोस्ट को केशव मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि 2022 में भी अखिलेश ने केशव को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर CM बनाने का ऑफर दिया था।
BJP बोली- ऑफर से सरकार नहीं बनती: अखिलेश यादव के ऑफर पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘अखिलेश रात में सपना देखते हैं। सुबह उसे पोस्ट करते हैं। उन्हें यह बात समझनी होगी कि ऑफर से सरकार नहीं बनती है। भाजपा के साथ ऑफर का लेन-देन नहीं चलेगा।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. कांवड़ यात्रा से पहले UP पुलिस के आदेश पर विवाद, अखिलेश बोले- ऐसे आदेश सामाजिक अपराध
मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे फल बेचने वालों ने अपने नाम की पट्टी ठेले पर लगाई है।
यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से पहले एक आदेश जारी किया। 15 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले दुकान मालिक अपना नाम लिखवाएं, ताकि कांवड़ियों में कंफ्यूजन न हो। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर पुलिस की तुलना हिटलर से की है। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा है कि कोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान ले। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं। हालांकि मुजफ्फरनगर के SSP ने कहा- यह परंपरा रही है और भ्रम की स्थिति से बचने के लिए ऐसा किया गया।
मुजफ्फरनगर पुलिस को ये आदेश क्यों देना पड़ा: मुजफ्फरनगर के बघरा कस्बे के योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर आश्रम महाराज ने चेतावनी दी थी कि कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाले मुस्लिम होटल संचालक अपना नाम नहीं लिखेंगे तो आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोले हैं। इससे श्रद्धालु भ्रमित होते हैं। पुलिस जांच में ऐसे 8 होटल मिले, जो मुसलमानों के थे, लेकिन होटलों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां होटल से गिरफ्तार, होटल मालिक बोले- नाम बदलकर रुकीं
मुंह पर कपड़ा बांधे हुई महिला पूजा खेडकर की मां हैं। उन्हें रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया।
ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसानों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वे रायगढ़ के महाड के एक होटल में नाम बदलकर रुकी थीं। वह एक लड़के के साथ रुकी थीं। होटल मालिक के मुताबिक, मनोरमा ने लड़के को अपना बेटा बताया था। उनका यहां एक रात रुकने का प्लान था। उन्होंने रातभर के लिए हजार रुपए होटल मलिक को दिए थे।
क्या है पूरा मामला: मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पिस्तौल से किसानों को धमकाती नजर आ रही थीं। 13 जुलाई को मनोरमा, उनके पति दिलीप खेडकर समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। FIR में आर्म्स एक्ट के चार्ज भी शामिल किए गए। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गई थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कोरोना पॉजिटिव; कहा था- अनफिट हुआ तो राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाऊंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी न्यूज चैनल BET को दिए इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी खराब सेहत पर बात की।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। कोरोना पॉजिटिव होने से एक दिन पहले बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे।
बाइडेन 6 घंटे ही काम कर पाते हैं: दो हफ्ते पहले आई एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यानी 6 घंटे ही काम कर पाते हैं। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार लड़खड़ाते हुए भी दिखे। 28 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन कई बार बिना सोचे-समझे बोलते दिखे, जिसके कारण वह ट्रम्प से बहस भी हार गए।
9 से 11 जुलाई को हुई नाटो समिट के दौरान बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कह दिया था। इसके कुछ ही देर बाद वह अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भूल गए और उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प बोल दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 4 दिन में दोबारा खुला: कीमती सामान स्ट्रॉन्ग रूम में शिफ्ट होगा, अब तक 6 बॉक्स खजाना निकल चुका (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर में 3 जगह एनकाउंटर, कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर: डोडा में आतंकियों ने अस्थायी कैंप पर हमला किया, 2 जवान घायल (पढ़ें पूरी खबर)
- MP-राजस्थान: 4 राज्यों के 49 जिले मिलाकर भीलप्रदेश बनाने की मांग: MP-राजस्थान समेत 4 प्रदेशों के आदिवासी बांसवाड़ा के मानगढ़ पहुंचे, कहा- हम हिंदू नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में 2 कॉन्स्टेबल शहीद: 4 जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट किए गए; बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे (पढ़ें पूरी खबर)
- कंट्रोवर्सी: शंकराचार्य के बयान पर भड़कीं कंगना: कहा- राजनेता, राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा, CM शिंदे को गद्दार कहने पर दिया जवाब (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: मेलोनी का मजाक बनाने वाली पत्रकार पर जुर्माना: साढ़े चार लाख देने होंगे, इटली की PM से कहा था तुम सिर्फ 4 फीट की हो (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन, 25 की मौत: प्रदर्शनकारियों ने सरकारी चैनल में आग लगाई, पीएम हसीना ने आज इंटरव्यू दिया था (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
स्विट्जरलैंड में होगा पोर्टेबल सुसाइड पॉड का इस्तेमाल
स्विटजलैंड में सुसाइड के लिए एक पोर्टेबल पॉड को इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल सकती है। इसके जरिए कोई भी शख्स बिना किसी मेडिकल सुपरविजन के अपना जीवन खत्म कर सकता है। इस डिवाइस का नाम ‘ सार्को डेथ कैप्सूल’ है। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। ये कैप्सूल 30 सेकंड के अंदर ऑक्सीजन को नाइट्रोजन से बदल देती है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है और इंसान की मौत हो जाती है। सार्को कैप्सूल को इस्तेमाल करने की लागत 20 डॉलर है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link