[ad_1]
झुंझुनूं | दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक विषय समृद्धता कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक अरविंद त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक काल में बदलते वातावरण में कक्षा प्रबंधन क
.
करीब 38 घंटे चली कार्यशाला में कक्षा प्रबंधन को समृद्ध बनाने के तरीके बताए गए। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य के विभागाध्यक्षों द्वारा विषय को प्रभावी व समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न तरीके बताये व अपने विषय से संबंधित रोचक जानकारियां दी। अध्यापक व अध्यापिकाओं ने अपनी जिज्ञासाओं को वक्ता के समक्ष रखा। जिनका वक्ता द्वारा समाधान सरल तरीके से बताया गया। कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई द्वारा निर्धारित मापदंडों पर समय-समय पर करते रहें तो सभी प्रोत्साहित होकर अपनी शिक्षण गुणवत्ता में ओर सुधार लाकर बालकों के सीखने की गति और उनके व्यक्तित्व विकास में योगदान दे सकने में सक्षम होंगे।
सह प्राचार्य विजेंद्र सिंह, प्राइमरी इंचार्ज विजयश्री शर्मा, विद्यालय कॉर्डिनेटर कल्पना खीची, प्री-प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका भार्गव सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यालय चेयरमैन प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक डॉ. प्रतीक लामोरिया ने बधाई दी।
[ad_2]
Source link