[ad_1]
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राजस्व महाअभियान 2.0 और पटवारी ई-डायरी का डिजिटल शुभारंभ कर दिया। इस राजस्व अभियान में नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर खसरे की बटान को उठाना, स्वामित्व योजना सैचुरेशन, समग्र के आधार से ई-के
.
इसके लिए उन्हें प्रति सर्वे नंबर 8 रुपए की दर से सरकार भुगतान करेगी। एक युवा को अधिकतम 1000 सर्वे नंबर का आवंटन किया जाएगा। ई-डायरी की व्यवस्था में पटवारी को फोटो खींचनी होगी और बिना फोटो के पटवारी दैनिक गतिविधियों को अपलोड नहीं कर सकेंगे। इससे पटवारी की उपस्थिति के वास्तविक स्थान का भी पता लग सकेगा।
यह भी खास… गुरुपूर्णिमा पर सभी मंत्री अपने-अपने गुरुओं का करेंगे सम्मान
प्रदेश में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री सार्वजनिक रूप से अपने-अपने गुरुओं के पैर छूकर उनका सम्मान करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश में गुरुपूर्णिमा के आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि 21 जुलाई को आने वाली गुरु पूर्णिमा प्रदेश भर में पूरी श्रद्धा से मनाई जाएगी। इस दौरान सभी मंत्रियों ने अपने अपने क्षेत्र में गुरुपूर्णिमा के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने गुरुओं की सम्मान की बात कही।
सीएम ने मंत्रियों से कहा कि जीवन में 5 गुरुओं का विशेष महत्व है। सबसे पहली गुरु माता, दूसरे पिता, तीसरे शिक्षक, चौथे क्रम पर वह गुरू जिनसे हम आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करते हैं और पांचवां गुरु आईना है। आईना हमारे स्व से प्रतिदिन हमारा परिचय कराता है और वास्तविक स्वरूप को हमारे सामने रखता है। आईने की हमसे दुश्मनी नहीं है, पर वह हमारा दोस्त भी नहीं है, जो यथार्थ है, आईना हमें उससे अवगत कराता है और यही गुरु का भी दायित्व है। गुरु-शिष्य परम्परा के निर्वहन में यह प्रदेश का सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण को उनके गुरू सांदीपनी का सानिध्य उज्जैन में ही प्राप्त हुआ।
[ad_2]
Source link