[ad_1]
राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ सर्वेश जोशी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र सेना आठ राज्यों और 216 जिलों में संगठन के अभूतपूर्व विस्तार के पश्चात हर वर्ष की भांति अपना चौथा स्थापना दिवस 19 जुलाई, शुक्रवार को मनाने जा रहा है। विप्र सेना प्रदेश अ
.
युवाओं पर रहेगा फोकस: विप्र सेना प्रमुख
विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख सुनिल तिवाडी ने संघठन के संदेश पत्र में बताया कि संगठन पिछले कई वर्षों से प्रदेश में ब्राह्मण समाज के हर व्यक्ति की आवाज को बुलंद करता रहा है, साथ ही यह दिन इस लिए भी खास है क्योंकि एक वर्ष पूर्व ही 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत के ऐतिहासिक आयोजन से समाज ने अपनी अभूतपूर्व एकता का ऐसा परिचय भी दिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि अब उनका फोकस समाज के युवाओं को शैक्षणिक और आर्थिक रूप से संपन्न करने पर रहेगा। संगठन द्वारा जिला स्तर पर रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से समाज की समस्या समाधान का प्रारूप तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विप्र सेना के प्रकल्प ब्रह्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भी राष्ट्रीय स्तर पर 200 चैप्टर देश के पहले 200 प्रमुख शहरों में बन इकाइयों के माध्यम से युवा व्यापारी और उद्योगपतियों को जोड़ा जाएगा।
विप्र सेना कल राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी अपना स्थापना दिवस मनाएगी
समाज अपनी क्षमता 19 मार्च को आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में दिखा चुका है। सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए बड़े स्तर पर लोग विप्र सेना के साथ जुड़े हैं। विप्र सेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश दादिया ने बताया कि देश भर राजस्थान, गुजरात,हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, झारखंड प्रदेश इकाइयों द्वारा भी संगठन स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुभारंभ होगा। संघठन की विस्तार यात्रा में देश के आठ राज्यों में अपना अभूतपूर्व विस्तार कर चुकी विप्र सेना राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी अपना स्थापना दिवस मनाएगी। शोषित वंचित और पीड़ित के न्याय के लिए प्रदेश भर में आंदोलन में के माध्यम से न्याय की मांग का कार्य किया गया।
[ad_2]
Source link