[ad_1]
नई दिल्ली. एक्ट्रेस से बीजेपी की एमपी बनी कंगना रनौत इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं. सांसद बनने के बाद कंगना थप्पड़ा कांड को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद एक्टर से राजनेता बने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सांसद चिराग पासवान से संग अपनी खास दोस्ती को लेकर चर्चे में रही हैं. संसद भवन में चिराग-कंगना का रि-यूनियन देखते ही बना था. अब चिराग पासवान ने बताया कि उन्हें कंगना की कौन सी एक खूबी बेहद पसंद है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में चिराग पासवान ने राजनीतिक और बॉलीवुड सफर के साथ कंगना रनौत के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘कंगना इज ए गुड फ्रेंड. बॉलीवुड में और कुछ हो न हो, लेकिन कंगना के साथ एक अच्छी दोस्ती जरूर हो गई. वो एक अच्छी चीज थी. मैं संसद मे उनको ढूंढ रहा था, उनसे मिलने के लिए. पिछले 2-3 साल से मैं बहुत बिजी था इसलिए मेरा कनेक्शन टूट गया था.’
उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर टाइम पर वह पॉलिटिकली सही नहीं होती हैं, लेकिन वह जिस तरह बोलती हैं वो बेहद ही उम्दा है. उन्हें सटीक समय पता होता है कि किस बात को कब और कहां बोलना है. भले ही वे बातें पॉलिटकली सही हो या न हो, वह बहस का मुद्दा हो सकता है, लेकिन ये उनकी यूएसपी है. उनकी इसी खूबी को की वजह से हम सह उनको पसंद करते हैं.
बता दें कि चिराग और कंगना नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय बैठक में एक-दूसरे से टकरा गए थे. इस दौरान दोनों एक दूसरे का साथ पाकर बेहद खुश हो गए थे. कंगना चिराग का अभिवादन करते समय अपनी खुशी को रोक नहीं पाई. उनका हाथ मिलाना बातचीत में बदल गया, जिसमें कंगना ने उनका हाथ थाम लिया और कुछ हंसी-मजाक भी किया. उनकी मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
[ad_2]
Source link