[ad_1]
कस्बे के लोगों ने पुलिस को दिया शिकायत पत्र।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में हुक्का दुकानदार हुक्के की आड़ में नशे का कारोबार करते है। उनके कारोबार पर रोकथाम लगाने को लेकर लोग एकजुट दिखाई दिए। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना कार्यालय में दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में नशे को प
.
लोगों ने की शिकायत
बीते दिनों भिवानी एसपी द्वारा अलखपुरा में नशे पर रोकथाम सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित को जागरूक किया था। उन्होंने नशे की सूचना मिलते उनके निजी नंबर पर बताने की बात कही थी। ताकि नशे पर काबू पाया जा सके। कस्बे के लोगों पार्षदों, पूर्व पार्षदों में राजेश जांगड़ा, सुंदर, बिमला, रमेश, सुभाष, कृष्ण, मीना, देसराज सहित अन्य पार्षद ने थाना में हस्ताक्षर युक्त दी शिकायत में बताया कि बड़ा गुरूद्वारे के समीप एक हुक्के की दुकान पर अक्सर विद्यार्थी हुक्के का सेवन करते हुए नजर आते हैं। जिससे बच्चों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
छात्राओं पर करते हैं टिप्पणी
शिकायत में बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर भी यहां बैठे लड़के अभद्र टिप्पणी करते हैं। उन्हें समझाने पर वे झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। छात्राओं में भी भय बना हुआ हैl लोगों ने हुक्के की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही।
अभी नहीं मिली कोई शिकायत- थाना प्रभारी
लोगों की शिकायत के बाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग ने नशा मुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस बारे उन्होंने बताया कि उन्हें अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जैसे ही कोई शिकायत उन्हें मिलती है तो वे उस पर कार्रवाई करेंगे।
[ad_2]
Source link