[ad_1]
अधिकारियों की बैठक करते डीआईजी पंकज नैन।
राज्यस्तरीय राहगिरी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम समर्पित रहेगा और इसमें हजारों नागरिक एक साथ पौधा रोपण करेंगे। कुरूक्षेत्र स्थित ब्रहमसरोवर के वीवीआईपी घाट पर 21 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को महत्वपूर
.
अधिकारियों की हुई बैठक
उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित यह राहगिरी कार्यक्रम बेहद उम्दा और यादगार रहेगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह के साथ-साथ हजारों नागरिक ब्रह्मसरोवर के आसपास पौधा रोपण करेंगे। डीआईजी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि हजारों नागरिक इस राहगिरी के तमाम सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचेंगे, इसलिए इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों को समय रहते तैयारियां पूरी करनी हैं और पूरी ईमानदारी के साथ राहगिरी को आमजन तक पहुंचाना है।
ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन ने बैठक में राहगिरी कार्यक्रम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्ष की। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने प्रबंधों पर प्रकाश डाला और एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने अभी तक किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
स्पेशल आफिसर ने लोगों से भी अपील की कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, आईटीआई के साथ-साथ अन्य लोग शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाऐंगे। इसके साथ-साथ यहां पर हॉकी, कबड्डी, बैडमिंटन, गतका, मलखंभ, योग के साथ-साथ अन्य प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर जिस खिलाड़ी या अन्य ने देश का नाम रोशन करने का काम किया है, उसे सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, नगराधीश डॉ. रमन गुप्ता, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीएसपी अशोक कुमार, पीएमओ अंजली वैद्य, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link