[ad_1]
इन 20 दिनों में निगम को 1 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का हुआ नुकसान
.
राजधानी के 37 आर्किटेक्ट जिनको खुद नगर निगम ने अधिकृत किया है, उनके कंसोल(लॉगिन) भी 20 दिन से बंद हैं। इनके पास एक दिन में 40 से ज्यादा फाइलें बिल्डिंग परमिशन के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में अब तक 800 से भी ज्यादा लोगों की फाइलें पेंडिंग हो गई हैं। यही नहीं जिन फाइलों पर बिल्डिंग परमिशन जारी होती है उससे निगम को रोज करीब पांच लाख रुपए की आय होती है। ऐसे में इन 20 दिनों में नगर निगम को करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
दरअसल, टीएंडसीपी की ओर से लगाई गई आपत्ति के चलते 28 जून से 37 आर्किटेक्ट के कंसोल बंद कर दिए गए हैं। इनका ऑथराइजेशन टीएंडसीपी डायरेक्टर कार्यालय से किया जाना है। इनका ऑथराइजेशन नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से किया गया था। लेकिन, बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से इसमें लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह है कि अब तक आर्किटेक्ट के आवेदन टीएंडसीपी कार्यालय नहीं भेजे गए हैं।
पहले अधूरे आवेदन के चक्कर में रोक रखा था
सबसे पहले बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से बताए अनुसार आर्किटेक्ट ने आवेदन किए थे। लेकिन, हफ्तेभर बाद उन्हें बताया गया कि आवेदन के साथ ही साथ डिग्री, आर्किटेक्ट के रूप में पंजीयन, नगर निगम में पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ समेत दूसरे दस्तावेज भी देने हैं। अब दस्तावेज देने के बाद भी इनके आवेदन को अटका रखा है। परेशानी की बात यह भी है कि आवेदन टीएंडसीपी पहुंचने के बाद वहां भी वक्त लगना है। ऐसे में कंसोल कब तक शुरू होंगे, यह कोई नहीं बता पा रहा है।
निगम के आवक-जावक में ही पड़े हैं कई आवेदन
जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि 20 दिन से जारी प्रक्रिया के बाद भी आर्किटेक्ट के आवेदन अब तक बिल्डिंग परमिशन शाखा के आवक-जावक में ही पड़े हैं। जब आर्किटेक्ट ने इस संबंध में वहां के स्टाफ से पूछा तो उनकाे जवाब मिला कि अभी कुछ आर्किटेक्ट की ओर से पूरे दस्तावेज नहीं दिए गए हैं। इस कारण प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या जब तक सभी की ओर से आवेदन नहीं आएंगे तब तक यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाएगी? आर्किटेक्ट का कहना है कि अगर यही रफ्तार रही तब तो उनके कंसोल शुरू होने में महीनों लग जाएंगे। इस दौरान लोगों को बिल्डिंग परमिशन के लिए भटकते रहना पड़ेगा।
सीधी बात -अनूप गोयल, सीसीपी, नगर निगम
आर्किटेक्ट के कंसोल कब तक शुरू हो पाएंगे?
ज्यादातर आर्किटेक्ट के आवेदन आ गए हैं, इन्हें टीएंडसीपी भेज रहे हैं।
20 दिन बाद भी आवेदन आवक-जावक में हैं, आगे क्यों नहीं भेजे गए?
जो इस काम को देख रहा था उसके यहां शादी थी। वे छुट्टी से आ गए हैं, बुधवार को आवेदन टीएंडसीपी चले जाएंगे।
लोग बिल्डिंग परमिशन के लिए परेशान हो रहे हैं, आर्किटेक्ट के कंसोल कब तक शुरू होंगे?
टीएंडसीपी डायरेक्टर कार्यालय से आर्किटेक्ट का ऑथराइजेशन होना है। आवेदन जाने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी और करीब हफ्तेभर में कंसोल शुरू हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link