[ad_1]
ग्वालियर में बुधवार को एक युवक की चिरवाई नाका के चौराहे के पास कलारी पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र की है।
.
पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास पूछताछ की तो उसकी पहचान सफाई कर्मचारी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है। वैसे भी पता लगा है कि वह शराब पीने का आदी था।
शहर के झांसी रोड थाना पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव चिरवाई नाका स्थित कलारी के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर आसपास पड़ताल की तो पता लगा कि मृतक बापू दण्डी की गोठ निवासी प्रदीप बरार पुत्र बुमन बरार है। मृतक सफाई कर्मचारी था। पत्नी से नहीं बनने और आए दिन विवाद होने के चलते वह अलग रह रहा था। पुलिस को यह भी पता लगा है कि प्रदीप शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात को भी वह शराब के नशे में देखा गया था। पुलिस का मानना है कि ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत
ग्वालियर थाना क्षेत्र के मकबरा के पास दो दिन पहले गंभीर घायल हालत में मिली महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक महिला कौन है और कहां की रहने वाली है यह पता नहीं चल सका था। मृतका की उम्र करीब साठ साल होगी और रंग सावला है। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के लिए जिले के साथ ही अन्य जिलों को सूचना दी है, जिससे मृतका की पहचान हो सके।
[ad_2]
Source link