[ad_1]
जिला प्रशासन ने अवैध कब्जों पर चलाया बुल्डोजर
भिवानी जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला प्रशासन ने नवा और धिराणा कलां गांव में अवैध कब्जे हटाए हैं। कब्जा नहीं हटने के कारण 3 साल से गली का निर्माण कार्य रुका हुआ था।
.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ सोमबीर कादयान की मौजूदगी में पुलिस की सहायता से नवा में गली का निर्माण शुरू करवाया गया है। धिराणा कलां में अवैध कब्जे हटवाकर दो रास्ते खुलवाए गए हैं।
अवैध कब्जा नहीं हटने से लोगों को हो रही थी परेशानी
बीडीपीओ सोमबीर कादयान ने बताया कि प्रशासन को नवा गांव में गली निर्माण में बाधा पहुंचाने को लेकर शिकायत मिली थी। इससे करीब तीन साल से लगभग 500 मीटर लंबी गली का निर्माण अधर में लटका हुआ था। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
प्रशासन ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर
कोर्ट के आदेश पर खुलवाया रास्ता
धिराणा कलां गांव में अवैध कब्जा होने से दो रास्ते बंद थे, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही थी। इन रास्तों को खुलवाने के लिए भिवानी एसडीएम की कोर्ट ने आदेश दिए हुए थे। जिसके बाद बीडीपीओ सोमबीर कादयान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वहीं जुई थाना पुलिस की सहायता से नवा गांव और धिराणा कलां में आज अवैध कब्जे हटाए गए हैं।
[ad_2]
Source link