[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में जन्म लेकर पली-बढ़ी और भिवानी में शादीशुदा एक महिला ने ससुरालपक्ष के खिलाफ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले कम दहेज लाने पर उसे ताने मारते हैं, मारपीट करते हैं और भूखा
.
बवानी खेड़ा निवासी एक महिला ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसका विवाह पंजाबी रीति-रिवाज के साथ वर्ष 2020 में भिवानी में किया था। परिजनों ने अपनी हैसियत से ज्यादा विवाह में खर्च करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के आभूषण, फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान दिए थे। विवाह के बाद से ही ससुरालपक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे।
सास ने उससे कहा कि उसका बेटा शाही खानदान से ताल्लुक रखता है और मोटरसाइकिल नहीं चलाता। मेरे बेटे को लग्जरी कार देनी चाहिए थी। ये मोटरसाइकिल बेकार खड़ी है और हमारे किसी काम की नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उसके सास-ससुर ने हैसियत के अनुसार दहेज न लाने पर उनकी समाज में नाक कटवाने की बात कही। उन्हें जब बताया कि मेरे पिता गरीब आदमी हैं तो सास के द्वारा बुरी तरह से पीटा और कमरे में बंद करके भूखा प्यासा रखा।
पीड़िता ने बताया कि उसे लगा की वह गर्भवती है तो उसने अपने पति व सास को बताया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चा नहीं चाहिए। पति व ननद ने कहा जब तू नौकरी लग जाएगी तब बच्चा पैदा कर लेना। अभी इस बच्चे का गर्भपात करवा दे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ रहने पर गर्भपात करवाने की शर्त रखी और जबरदस्ती निजी अस्पताल में लेकर गए और अल्ट्रासाउंड के बाद चिकित्सकों ने गर्भपात करने से मना कर दिया।
बवानी खेड़ा थाना की जांच अधिकारी सुनीता ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष को कागजातों के साथ बुलाया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link