[ad_1]
आरोपी विरेन्द्र उर्फ विक्की उर्फ डॉक्टर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रास्ते राजस्थान से बिहार शराब तस्करी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर में बहादुरगढ़ के न्यू बसंत विहार निवासी विरेन्द्र उर्फ विक्की
.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया-8 जून की रात सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति i-20 गाड़ी में राजस्थान की तरफ से शराब भरकर धारुहेड़ा होते हुए शराब बेचने के लिए बिहार जाएंगे। सूचना के बाद पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साहबी पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त आई-20 कार को रोक लिया था।
गाड़ी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप निवासी रणजीत कॉलोनी बहादुरगढ और उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहित निवासी गली न. 7 लाइनपार विकास नगर कॉलोनी बहादुरगढ बताया था। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी से 1968 पाऊच अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल क्लासिक व्हिस्की बरामद हुई थी।
बरामद की शराब की कीमत मार्केट में ढाई लाख रुपए मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों के अलावा शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपी संदीप व मोहित से पूछताछ करने के बाद इस केस के मुख्य आरोपी का पता चला। इसके बाद से ही पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि पकड़ी गई शराब का मालिक जिला झज्जर के बहादुरगढ़ के न्यू बसंत विहार निवासी विरेन्द्र उर्फ विक्की उर्फ डाक्टर है तथा उसके कहने पर ही वो शराब को बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने अब मुख्य आरोपी विरेन्द्र उर्फ विक्की उर्फ डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link