[ad_1]
युवक ने की आत्महत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर इलाके के एक युवक ने कर्ज व बेरोजगारी से तंग आकर अपनी जान दे दी। युवक ने 14 जुलाई रात जमालपुर इलाके में पानी की टंकी पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
सिविल लाइंस के मौलाना आजाद नगर का 26 वर्षीय अब्दुल रहीम पुत्र मो. हनीफ पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक कुछ समय से बेरोजगार था और पंद्रह दिन पहले वह काम की तलाश में दिल्ली-फरीदाबाद गया था। परिवार के अनुसार, उस पर कुछ कर्ज भी हो गया था। अविवाहित युवक इसको लेकर कुछ समय से परेशान था।
14 जुलाई देर शाम आठ बजे वह घर से खाना खाकर निकला। सुबह उसका शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पानी की टंकी पर फंदे से लटकता मिला। लोगों ने सूचना देकर पुलिस बुला ली। शुरुआत में पुलिस को लगा कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है। मगर परिवार से बातचीत के बाद तस्वीर साफ हुई। एसओ सिविल लाइंस के अनुसार परिवार ने ही कर्ज व बेरोजगारी की बात स्वीकारी है। बाद में पोस्टमार्टम में भी मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है। शव परिवार को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link