[ad_1]
बारिश के बाद जलभराव होने से फंसी कार को निकालने में लगे व्यक्ति।
हरियाणा के नारनौल में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। शहर में सुबह 8 बजे तक ही 55 एमएम पानी बरस चुका था। इसके बाद भी सुबह 11 बजे तक बारिश जारी रही। झमाझम बारिश के कारण शहर के अनेक गली मोहल्लों में लबालब पानी भर गया था। इससे लोगों को काफी परेशानियों का
.
नारनौल में इन दिनों भगवान मेहरबान है। यही कारण है कि शहर में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि 2 दिन तक लगातार धूप निकली थी, लेकिन आज सुबह 7 बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। शहर में आसपास के क्षेत्र में 8 बजे तक 55 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस बार इसकी वजह से शहर की पार्क गली, सेन चौक, सेक्टर एक, मोती नगर, नई मंडी सहित अनेक जगह पानी जमा हो गया। इससे आने जाने में भी लोगों को काफी परेशानी हुई।
बारिश के बाद गलियां बरसाती नाले में बदल गई।
मौसम के विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि 17 जुलाई तथा उसके बाद 22 जुलाई को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके कारण 17 से 25 जुलाई तक मानसून की सक्रियता भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस समय दक्षिणी हरियाणा विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में इसकी सक्रियता बढ़ी हुई है। जिसके कारण बारिश हो रही है।
नारनौल में बारिश के बाद सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया।
नारनौल में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह लबालब पानी में जमा हो गया। सुबह के समय शहर में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं स्कूलों में भी बच्चे कम ही आए।
[ad_2]
Source link