[ad_1]
मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में 25 दिन के भीतर संदिग्ध हालात में हुई तीन मौतों का मामला तूल पकड़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बार फिर इस मामले में प्रदर्शन कर जुलूस निकाला है। परिषद की मांग है कि यूनिवर्सिटी
.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बुध बाजार में टीएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद इम्पीरियल तिराहे पर पहुंचकर पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान टीएमयू प्रशासन के खिलनाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि टीएमयू में संदिग्ध हालात में हुई मौतों की सीबीआई जांच कराई जाए। प्रदर्शनकारियों ने इस परिसर में लगातार हो रही मौतों पर सवाल उठाते हुए इसकी तह तक जाने की मांग की है।
- पहले TMU में संदिग्ध हालात में हुई उन तीन मौतों के बारे में पढ़िए जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलित है
9 जून 2024
————–
पहला सुसाइड. बीबीए छात्र की लाश पंखे से लटकी मिली
9 जून को आगरा के रहने वाले बीबीए छात्र अक्षत जैन की लाश यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में पंखे से लटकी मिली थी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसे सुसाइड बताया था। लेकिन अक्षत जैन के पिता ने बेटे की मौत को सुसाइड के बजाए संदिग्ध बताते हुए मुरादाबाद के एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। अक्षत बीबीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था। जिस दिन उसकी लाश टीएमयू के हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली, उसी दिन उसे अपने घर जाना था। पाकबड़ा पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी लाश परिजनों को सौंप दी थी। इसके बाद से मामले में कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है। छात्र के परिजन मौत का सच जानना चाहते हैं।
30 जून 2024
—————-
दूसरा सुसाइड.. महिला एसोसिएट प्रोफेसर की लाश मिली
30 जून को यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा की लाश फर्श पर पड़ी मिली थी। उनके गले पर चाकू से कट के 4 निशान थे। लाश के पास में कुछ दवाएं भी पड़ी थीं। हरियाणा में रेबाड़ी की रहने वाली अदिति ने 15 दिन पहले ही टीएमयू में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर नौक्री ज्वाइन की थी। इस मौत को भी सुसाइड बताया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। अदिति के गले पर मिले चाकू के कट के 4 निशानों के बारे में भी पुलिस कुछ संतोषजनक नहीं बता सकी। बाकी मामलों की तरह इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पंचनामा और पोस्टमार्टम तक ही सिमटकर रह गई।
4 जुलाई 2024
—————-
तीसरा सुसाइड.मेडिकल छात्र की लाश फंदे पर लटकी मिली
4 जून को यूनिवर्सटी के ब्वॉयज हॉस्टल में मेडिकल छात्र ओशोराग चौधरी की लाश हॉस्टल में उनके कमरे में लटकी मिली। डॉ. ओशोराग चौधरी एमडी (एनेस्थीसिया) फाइनल सेमेस्टर के छात्र थे। वो मूल रूप से झारखंड में रांची के रहने वाले थे। उनके पिता डॉ. अपूर्व चौधरी झारखंड में सीएमओ थे। जिनकी मौत हो चुकी है। उनकी मां पूनम चौधरी रांची में जीआईसी की प्रिंसिपल बताई जा रही हैं। डॉ.ओशोराग चौधरी अपने माता पिता की इकलौती संतान थे। उन्होंने सुसाइड क्यों किया, सुसाइड की वजह क्या थी, इसे लेकर आज भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस और यूनिवर्सिटी ने घटना के बाद किसी प्रकार का सुसाइड नोट मौके पर मिलने की बात नहीं कही। घटना के बाद मुरादाबाद पहुंची मेडिकल छात्र की मां पूनम चौधरी ने भी कहा, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसकी क्या वजहें रहीं, लेकिन ऐसा जरूर लग रहा है कि इसमें यूनिवर्सिटी की कोई कमी नहीं है।
5 जुलाई को एबीवीपी ने TMU गेट पर किया था प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 5 जुलाई को भी टीएमयू गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों ने उस समय भी प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।
[ad_2]
Source link