[ad_1]
बवानीखेड़ा में बिजली कटों पर रोष जताते हुए वार्डवासी।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा स्थित वार्ड 13, 14, 15 में बिजली के अघोषित कटों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली निगम के खिलाफ वार्ड के लोगों में रोष है। कुछ लोगों ने मंगलवार को बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की। इस बीच बिजल
.
बवानी खेड़ा के वार्ड वार्ड 13, 14, 15 के निवासियों में जयपाल, मदन, राजू, नरेश, केला देवी, सोमनाथ, मुकेश आदि ने बताया कि तीन माह से उनके वार्डों में अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। भीषण गर्मी में बच्चों व वृद्धों की हालत बिगड़ गई है। बिजली समस्या को लेकर कनिष्ठ व उपमंडल अभियंता सहित संबंधित कर्मचारियों को भी बताया गया, लेकिन लाइन का फाल्ट बताकर पल्ला झाड लिया जाता है।
बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वार्डवासी।
लोगों ने बताया कि समाजसेवियों में विजय वर्मा, रघबीर गुर्जर, राजू, प्रेम, रोहताश आदि ने भी अधिकारियों से मिलकर समस्या का निदान करने का प्रयास किया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
भाजपा वरिष्ठ नेता एवं ओसीसीआई राष्ट्रीय सचिव मा. दयानंद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या को लेकर स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री बिसंबर वाल्मीकि को अवगत कराकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बवानी खेड़ा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अभियंता (एसडीओ) राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली की समस्या का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पीछे से सप्लाई बाधित हो तो वे क्या कर सकते हैं। यदि वार्ड 13, 14, 15 में दिक्कत है तो वे कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान करवाने का कार्य करेंगे।
[ad_2]
Source link