[ad_1]
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. फ्लोरिडा की डिस्ट्रिक्ट जज एलीन कैनन ने ट्रंप पर अवैध रूप से क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को रखने का आरोप लगाने वाले क्रिमनल केस को खारिज कर दिया. चुनाव से ठीक पहले इसे ट्रंप की बड़ी कानूनी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
मामले की सुनवाई करते हुए डिस्ट्रिक्ट जज ने कहा, “जैक स्मिथ के पास केस लड़ने का कोई अधिकार नहीं है.” 90 पन्नों के अपने फैसले में जज ने कहा, “संविधान का उल्लंघन करते हुए जैक स्मिथ को इस मामले के लिए नियुक्त किया गया था.” हालांकि, जज ने इस बात को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की कि ट्रंप ने क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अवैध रूप से रखे थे या नहीं.
ट्रंप के खिलाफ कई और मामले भी
ट्रंप इस समय चार अपराधिक मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इन मामलों में इस मामले को उनकी सबसे बड़ी जीत बताया जा रहा है. उन्हें मई के महीने में ही न्यूयॉर्क हश मनी ट्रायल में दोषी ठहराया गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा उनके खिलाफ 2020 में चुनाव में हार को पलटने की साजिश में समर्थकों को संसद पर चढ़ाई करवाने का आरोप भी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में उन पर कारवाई करने से मना कर दिया था.
ट्रंप पर चली थीं गोलियां
बता दें कि हाल में ही पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उन पर तब हुआ था, जब वह चुनावी रैली में समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान शूटर ने उन कई राउंड गोलियां चलाई. हालांकि गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. इस घटना में वह घायल हो गए थे. हालांकि, ठीक उसी समय उनके शूटर्स ने तत्काल शूटर्स को मार गिराया था.
ये भी देखिए: पीएम मोदी की बधाई पर नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कह दी ऐसी बात, चीन को लग जाएगी मिर्ची!
[ad_2]
Source link