[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP Weather Hindi News: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट भी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
एमपी की राजधानी भोपाल, ग्लवालियर, जबलपुर, उज्जैन आदि जिलों में बारिश के बाद लोगों को काफी राहत मिली। कई शहरों में तापमान बढ़ने के साथ ही उमस भी गर्मी ने लोगों का जमकर पसीना निकाला, लेकिन दोपहर बाद की बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई।
बारिश के बाद लोगों को तटीय इलाकों और नदियों के पास नहीं जाने के लिए जागरूक किया गया है। बरसात के बाद जलभराव से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानों और घरों में बरसाती पानी के अंदर घुसने से लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग का बारिश अलर्ट
आईएमडी की ओर से एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों के लिए बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, हरदा, खंडवा, खरगोन आदि में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, इंदौर, शाजापुर, जबलपुर, नीमच, रायसेन, आदि में मध्य बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
बारिश के बाद नदियों का बढ़ा जलस्तर
एमपी के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। बारिश होने के बाद नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। सरकार की ओर से लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान तटीय इलाकों सहित नदियों के पास जानें से बचें। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
कई शहरों में तापमान बढ़ने-उमस ने किया परेशान
एमपी में मॉनसून की एंटी होने के बाद झमाझम बारिश का दौर भी जारी है। लेकिन, बारिश रुकने के बाद कई शहरों में तापमान में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बढ़ते तापमान के साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों के जमकर पसीने छूट रहे हैं। कुछ शहरों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
[ad_2]
Source link