[ad_1]
मनुष्य जीवन पेड़-पौधों,पक्षियों और जानवरों के बिना अपूर्ण हैं। टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर के नन्हें स्टूडेंट्स की रुचि इन सभी के प्रति जागृत करने के लिए चिड़ियाघर की सैर का आयोजन किया गया।
.
बारिश के सुहाने मौसम में नन्हें बच्चों ने पिकनिक का आनंद उठाया। चिड़ियाघर में पहुंचकर छोटे बच्चे पक्षियों की तरह चहकने लगे। विभिन्न प्रकार के पक्षी जैसे मोर, तोता, बुलबुल,उल्लू आदि अनेक प्रकार के पक्षियों को देखकर स्टूडेंट्स मंत्र मुग्ध हो गए। स्टूडेंट्स ने न केवल इन पक्षियों को देखा बल्कि उनसे संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।
चिड़ियाघर स्थित घड़ियाल प्रजनन केंद्र और म्यूजियम का अवलोकन भी किया गया तथा विभिन्न जानवरों की जानकारी प्राप्त की गई। अल्पाहार के बाद पिकनिक का समापन किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल भव्या राठौड़ ने पिकनिक का आनंद उठाने वाले स्टूडेंट्स को समझाया कि यह सभी जीव हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है, अतः इनका संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है।
इस पिकनिक में सौर से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपनी सहभागिता दिखाई और वन्य जीव जंतुओं के बारे में पिकनिक के माध्यम से अपनी जिज्ञासा दूर की ।
[ad_2]
Source link