[ad_1]
World population Report: जनसंख्या दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ जारी रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दशकों में काफी तेजी से दुनिया की जनसंख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि साल 2080 के दशक में दुनिया की जनसंख्या अपने चरम पर पहुंचकर 10.3 बिलियन तक हो सकती है. इसके बाद सदी के अंत तक फिर से एक बार जनसंख्या गिरावट दर्ज की जा सकती है और संख्या करीब 10.2 बिलियन हो सकती है. इस तरह से कहा जा सकता है कि 21वीं सदी में ही वैश्विक जनसंख्या अपने चरम पर पहुंच सकती है.
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या प्रभाग के प्रमुख जॉन विल्मोथ ने बताया कि इसी सदी में विश्व की जनसंख्या के चरम पर पहुंचने की प्रबल संभावना है. विल्मोथ ने बताया कि यह एक दशक का सबसे बड़ा बदलाव है, कुछ साल पहले तक 21वीं सदी में विश्व जनसंख्या के शीर्ष पर पहुंचने का महज 30 फीसदी अनुमान था जो अब बढ़कर करीब 70 फीसदी तक पहुंच गया है. बकनेल यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर टॉम कैसिडी ने भी अनुमान लगाया है कि सदी के अंत तक विश्व की जनसंख्या अपने शीर्ष पर होगी. उनका यह शोध लेख जर्नल डेमोग्राफी में हाल ही में प्रकाशित हुआ है.
चीन में तेजी से घट रही जनसंख्या
वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2024 की रिपोर्ट में विश्व की जनसंख्या बढ़ने के कई कारण बताए गए हैं. फिलहास, इसमें यह भी अनुमान लगाया गया है कि चीन जैसे अधिक जनसंख्या वाले देश में प्रजनन दर कम होने की वजह से काफी तेजी से चीन की जनसंख्या घटने वाली है. साल 2024 के मुताबिक, चीन की जनसंख्या 1.4 बिलियन है जो साल 2100 में 633 मिलियन तक घट सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 1990 की तुलना में इस समय महिलाएं औसत एक बच्चा कम पैदा कर रही हैं. दुनिया के आधे से अधिक देशों में प्रति महिला औसत 2.1 बच्चे पैदा हो रहे हैं.
चीन में प्रति महिला एक बच्चे का हो रहा जन्म
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन, इटली, दक्षिण कोरिया और स्पेन सहित दुनिया के करीब 20 प्रतिशत देशों में प्रजनन क्षमता काफी कम हो गई है. इन देशों में महिलाओं के 1.4 से भी कम बच्चे जीवित जन्म लेते हैं. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या प्रभाग के प्रमुख जॉन विल्मोथ ने बताया कि चीन में वर्तमान समय में प्रति महिला करीब एक बच्चे का जन्म हो रहा है.
इन देशों में घटेगी और बढ़ेगी जनसंख्या
वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन, जर्मनी, जापान और रूस सहित 63 देशों और क्षेत्रों में साल 2024 में ही जनसंख्या अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इन देशों में अगले 30 वर्षों में कुल जनसंख्या में 14 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. इसके साथ ही ब्राजील, ईरान, तुर्की और वियतनाम सहित अन्य 48 देशों में साल 2025 से 2054 के बीच जनसंख्या अपने चरम पर पहुंचने का अनुमान है. संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया और पाकिस्तान सहित शेष कुल 126 देशों में साल 2054 तक जनसंख्या बढ़ने का अनुमान है.
[ad_2]
Source link