[ad_1]
निजी स्कूलों की फीस वसूलने पर मनमानी पर लगाम कसने और अभिभावक, विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग निजी स्कूलों से पिछले तीन-चार सालों की ली फीस की जानकारी सहित अन्य जानकारियां पोर्टल पर अपलोड करा रहा है। इस प्रक्रिया में 10 प्रति
.
स्कूलों काे बंद रखने की सूचना एक दिन पहले ही स्कूल प्रबंधन व टीचर्स के द्वारा अभिभावकों को वाट्सएप मैसेज के माध्यम से दे दी गई। इधर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने रविवार को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर निजी स्कूल संचालकों को दो टूट चेतावनी दी। उन्होंने कहा स्कूल संचालक देश की व्यवस्था का सबसे जिम्मेदार आदमी होता है। वो अगर हड़ताल पर जाने का गैर जिम्मेदार निर्णय करेगा तो इसके परिणाम भी ठीक नही होंगे। ऐसे में आज सोमवार को स्कूलों को बंद रखकर हड़ताल करने से जिला प्रशासन निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
पोर्टल की विसंगति को दूर करें विभाग
सोपास के जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया नए शैक्षणिक वर्ष में जारी नियमानुसार पहले के सालों के डाटा की विस्तृत जानकारी भरने में अधिनियम की कई विसंगतियां हैं। साथ ही पोर्टल की कमी के कारण संचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया फीस अधिनियम की इन विसंगतियों, पोर्टल पर खामियों, प्रारंभिक कक्षाओं में उम्र के लिए शासकीय व अशासकीय नियमों में भेद, बैग पॉलिसी के नाम पर जबरन दबाव बनाने, आरटीई के तीन वर्ष के पैसे का भुगतान नहीं होने के विरोध में हड़ताल कर रहे है।
[ad_2]
Source link