[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी अभिषेक।
चितरंगी थाना क्षेत्र के तेदुआ गांव में दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा मोहरिया के मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय पिता अनिल पांडेय को गिरफ्तार कर 32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। इधर, दलित युवक
.
एसपी निवेदिता गुप्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को लाले बंसल अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से दुर्दरा से खैरा जा रहा था। अचानक बकरी सामने आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा युवक गिरकर घायल हो गया। इसी बीच अभिषेक पांडेय अपनी कार से आया और दोनो युवकों से पूछताछ करने लगा। डरा-सहमा लाले अपनी बाइक लेकर भागने लगा, तभी आरोपी ने पिस्टल निकाली और लाले पर गोली चला दी।
गोली लाले के पेट में पीछे से लगी और आगे निकल गयी। लाले को गोली लगने का अहसास काफी देर बाद हुआ, तब वह रुका और वहीं पर उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रीवा भाग गया। हालांकि पुलिस तब तक सक्रिय हो चुकी थी।
सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर से पता चला कि कि कार भाजपा नेता अभिषेक की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गढ़वा में पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लाले बंसल को डराने के लिए पहले हवाई फायर किया, युवक बाइक लेकर भागा तो आरोपी ने पीछा किया और दो गोलियां दाग दीं, जिनमें से एक लाले बंसल को लगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि उसने पिस्टल की मैग्जीन बदल दी थी। पुलिस ने पिस्टल जब्त की तो मैग्जीन में पूरे 8 राउंड गोलियां निकलीं। हालांकि पुलिस ने सख्ती अपनाई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मंत्री की सिफारिश पर लाइसेंस बना
सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्री राधा सिंह की सिफारिश पर आरोपी को लाइसेंस जारी किया गया था। दस दिन पहले ही वह पिस्टल लेकर आया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद से ही वह वह गांव के भोले-भाले लोगों को पिस्टल दिखाकर धमकाता था।
[ad_2]
Source link