[ad_1]
पाली के मारवाड़ जंक्शन के निकट गोरमघाट पूल पर आती ट्रेन को देख कर बचने के लिए पति-पत्नी पूल से करीब 90 फीट गहरी खाई में कूदे।
पाली के निकट गोरमघाट के पूल पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पति-पत्नी पूल पर फोटो शूट करवा रहे थे। इस दौरान अचानक मीटर गेट ट्रेन आ गई। जिसे देख दोनों घबरा गए। और बचने के लिए करीब 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
.
पाली के मारवाड़ जंक्शन के निकट गोरमघाट पूल पर आती ट्रेन को देख कर बचने के लिए पति-पत्नी पूल से करीब 90 फीट गहरी खाई में कूदते हुए।
पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी 22 साल का राहुल मेवाड़ा अपनी 20 साल की पत्नी जान्हवी और साली और साडू के साथ शनिवार को बाइक से गोरमघाट घूमने गया। गोरमघाट पहुंचने पर वहां मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पूल पर दोनों फोटो शूट करवा रहे थे। उनके फोटो साथ में चले रिश्तेदार कर रहे थे। इस दौरान अचानक पूल पर ट्रेन आ गई। जिससे राहुल और जान्हवी घबरा गए। उन्हें लगा कि ट्रेन उन्हें कूचल देगी। इस डर से दोनों पूल से करीब 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें मारवाड़ और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर किया गया। उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई। वही जान्हवी के पैर टूट गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती घायल जान्हवी।
साडू और साली ने भागकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार घायल जान्हवी के साथ उसकी बहन और बहनोई भी थी। हादसे के समय वे भी पूल पर ही खड़े थे। और जान्हवी और उसके पति राहुल के फोटो क्लिक कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन आ गई। ऐसे में वे भागकर पूल से आगे निकल गए और जान्हवी और राहुल के नजदीक ट्रेन थे ऐसे में वे घबरा गए और जान बचाने के लिए पूल से नीचे कूद गए।
जान्हवी को दो महीने पहले ही भेजा ससुराल
जान्हवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया कि बगड़ी नगर निवासी जान्हवी का करीब डेढ़ साल पहले बगड़ी के निकट स्थित कलालों का पिपला गांव निवासी राहुल से शादी हुई थी। करीब दो महीने पहले ही जान्हवी का मुकलावा करवा कर उसे ससुराल भेजा था।
[ad_2]
Source link