[ad_1]
चरखी दादरी सिविल अस्पताल पुलिस चौकी
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास कलां में बस अड्डे पर शनिवार को सड़क पार करते समय बोलेरो कैंपर की टक्कर से एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के नाना की शिकायत पर अज्ञात बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
.
कैंपर चालक ने बच्ची को मारी सीधी टक्कर
हंसावास कलां निवासी रामेश्वर ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि वह बाढ़ड़ा से हंसावास कलां गया था। बस अड्डे पर बस से उतरने के बाद वह और उसकी दोहती इशिका सड़क पार कर रहे थे । उसी दौरान सतनाली की तरफ से एक बोलेरो कैंपर आई और उसकी दोहती काे कैंपर चालक ने सीधी टक्कर मार दी। सड़क हादसे में उसकी 4 वर्षीय दोहती काे सिर में चोट लगी। जिसके बाद उसे बाढ़ड़ा कस्बे के निजि अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उसने बताया कि कैंपर पर नंबर प्लेट नहीं थी। बाद में पुलिस को सूचना दी और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। शनिवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। मृतका के नाना ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात कैंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची चरखी दादरी जिले के गांव श्यामकलां की थी और बीते करीब 2 साल से अपने नाना के घर हंसावास कलां में ही रह रही थी।
[ad_2]
Source link