[ad_1]
हज के मुकद्दस सफर से लौटे 55 हाजियों को शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया।
झालावाड़ जिले से 55 हाजी हज के मुकद्दस सफर पर गए थे। सभी हाजियों का हज कर वापस आने पर शनिवार को झालावाड़ समेत जिले में उनके क्षेत्र में समाज और परिजनों ने स्वागत किया। हाजियों को माला पहनाकर, मुंह मीठा करा और एक दूसरे से गले मिलकर जोरदार इस्तकबाल किया
.
हज यात्रियों में चौमेहला से मुजीब अहमद और उनकी पत्नी नजर जहां और डग से कय्यूम खान और उनकी पत्नी इसी तरह भवानीमंडी से आफताब चौधरी व उनकी पत्नी रुबीना चौधरी झालावाड़ से निजाम चौधरी उनकी पत्नी बेटा और बेटी, सलीम खान उनकी पत्नी कमर जहां और उस्मान खान याकूब भाई झालरापाटन भी हज के सफर पर गए थे। सभी हाजियों का चौमेहला, डग, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, झालरापाटन और कोटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार इस्तकबाल किया।
सभी हाजियों ने इस्तकबाल करने वालों से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी और हाजी आफताब चौधरी, हाजी मुजीब अहमद ने बताया- हमने मक्का और मदीना में जाकर देश के लिए अमन चैन और खुशहाली की दुआ की। हर मुसलमान को जिंदगी में एक बार हज के सफर पर जरूर जाना चाहिए। झालावाड़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष मुकीम अब्बासी, इनाम जफर, आजाद खान, अब्दुल कयूम सिद्दीकी, अनवर चौधरी, निजाम अब्बासी, इरफान पठान की ओर से भी हाजियों का इस्तकबाल किया गया।
[ad_2]
Source link