[ad_1]
नशा मुक्ति शिविर में युवाओं की काउंसिलिंग करते हुए।
हरियाणा के सिरसा में नशे से पीड़ित युवाओं को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति शिविर लगाया गया। गांव बणी में आयोजित इस शिविर में विभिन्न गांवों से नशे से पीड़ित 75 युवा पहुंचे। उन्होंने नशा छोड़ने के ल
.
सिरसा के पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत भूषण का कहना है कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित युवाओं को दवाइयां दी और उनकी काउंसिलिंग की गई। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। नशे से पीड़ित युवाओं का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज भी करवाया जा रहा है।
नशा मुक्ति शिविर में पीड़ित युवाओं की काउंसिलिंग करती टीम।
SP ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से पुलिस जवानों की वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट तथा बास्केट बॉल की चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमें शहर तथा गांवो में जाकर युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल कर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रही है।
जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के सहयोग से अब तक जिला के 82 गांव व शहर सिरसा के 4 वार्ड नशा मुक्त किया जा चुके हैं। इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा ने उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और पौधारोपण कर विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए।
[ad_2]
Source link