[ad_1]
भास्कर न्यूज | भरतपुर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी पूरी नहीं होने की वजह से एनएमसी ने अलग-अलग जुर्माना लगाया है, जिसमें भरतपुर के मेडिकल कॉलेज पर भी 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद अब फैकल्टी के रिक्त पदों को जयपुर में साक्ष
.
राजमेस जयपुर ने मेडिकल कॉलेज भरतपुर, भीलवाड़ा, चुरू, पाली, सीकर, बाड़मेर, डूंगरपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली, दौसा, अलवर, हनुमानगढ़ व बूंदी के प्रिंसीपलों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के समस्त रिक्त पदों की पूर्ति करने के स्थान पर एनएमसी नोर्मस व रोगी भार के अनुसार आवश्यक पदों का आंकलन कर उनकी पूर्ति किए जाने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसमें लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, प्रोग्रामर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सूचना सहायक, सीनियर लीगल ऑफिसर, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सिविल व इलैक्ट्रिक के 105 पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। वहीं अन्य 2383 पदों को सेवानिवृत्त कार्मिक या सेवा प्रदाता एजेंसी के जरिए भरा जाएगा।
राजमेस ने सभी 16 कॉलेजों को आदेश जारी कर चयनित सेवानिवृत्त कार्मिकों के प्रस्ताव राजमेस को अनुमोदन के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ^राजमेस ने भरतपुर सहित प्रदेश के 16 मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के अलावा अन्य एनएमसी के नॉर्म्स को पूरा करने वाले आवश्यक रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दी है। जिसके मुताबिक प्रतिनियुक्ति व सेवानिवृत्त कार्मिक या सेवा प्रदाता एजेंसी के जरिए फैकल्टी के अलावा अन्य रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। जबकि फैकल्टी के रिक्त पदों को राजमेस जयपुर स्तर पर ही साक्षात्कार से भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है ।
डॉ. तरुण लाल प्रिंसीपल, मेडिकल कॉलेज प्रतिनियुक्ति से ये 04 पद भरे जाएंगे: सीनियर लीगल ऑफिसर का एक, सहायक अभियंता का एक, कनिष्ठ अभियंता सिविल व इलैक्ट्रिक के 2 पद भरे जाएंगे। नर्सिंग अधीक्षक के 2, नर्स ग्रेड सैकंड का एक, मेडिकल सोशियल वर्कर के 2, टीबी हेल्थ विजिटर के 1, स्वास्थ्य निरीक्षक के 5, टेक्निकल असिस्टेंट का 1, टेक्नीकल असिस्टेंट का 1, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सैकंड(स्टोर कीपर, रिकार्ड क्लर्क) के 2, ओडियोमेट्रिशन के 1, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सैकंड(क्लर्क कम स्टोर कीपर) के 10, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सैकंड के 2, लैब असिस्टेंट के 5, लैब टेक्नीशियन के 5, ईसीजी टेक्नीशियन के 2, स्टोर वेरिफायर या स्टोर कम क्लर्क का 1, डाईटीशियन के 1, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट का 1, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर का 1, स्पीच थैरेपिस्ट का 1 मल्टी टास्क वर्कर का 1, मेडिकल रिकार्ड ऑफिसर का 1, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट का 1, असिस्टेंट प्रोग्रामर का 1, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सैकंड के 9, मल्टी टास्क वर्कर के 8 पद सेवानिवृत्त कार्मिक या सेवा प्रदाता एजेंसी से भरे जाएंगे।
[ad_2]
Source link