[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है। कटनी जिले में गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते एक स्कूल बस अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पानी में फंसी स्कूल बस के अंदर से बच्चों को कंधे पर उठाकर बाहर सकुशल निकल गया। सूचना पर रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में बस ड्राइवर की लापरवाही की बात कही जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने मामले को लेकर स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि की बस बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल की थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
कटनी जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते शहर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को मिशन चौक के सागर बाईपास पर बने कटनी में तेज बारिश के कारण बच्चों को ले जा रही बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल की बस अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। इस दौरान बस में बच्चे और टीचर के साथ बुजुर्ग शिक्षक भी बैठे हुए थे। बस पानी में फंसने से सभी बुरी तरह घबरा गए। सूचना पर रेस्क्यू और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्कूली बच्चों और टीचरों को बाहर निकाला। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है।
कटनी जिले में गुरुवार को हुई तेज भारी बारिश के दौरान जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी। तेज बारिश की वजह से शहर में कई जगह सड़कों और घरों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। एक जगह बारिश में चलते कार रोड में धंस गई। साथ ही घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पानी में डूब गई। जलभराव से परेशान लोगों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया, लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद शहर वासी मान गए। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौके पर तैनात एएसआई राजकुमार झारिया ने बताया कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के समय मूसलाधार बारिश हो रही थी। इससे अंडरपास में पानी भरा हुआ था। इस दौरान स्कूल बस ड्राइवर ने बस को पानी में निकालने की कोशिश की, लेकिन बस बीच में जाकर बंद हो गई। बस में स्कूली बच्चे बैठे हुए थे, जिन्हें देखकर स्थानीय लोग विकास गर्ग, प्रवीण सिंह उन्हें निकालने पानी में होकर बस तक पहुंचे और बच्चों को कंधे पर उठाकर पानी से बाहर निकाला, वहीं बुजुर्गों को हाथ पकड़कर रास्ता पार कराया गया।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link