[ad_1]
रोहतक में नूंह की टीचर को सम्मोहित करके सोने के गहने व मोबाइल लूटने की वारदात सामने आई है। वारदात उस समय हुई जब महिला टीचर अपनी बहन के लड़के के लिए नारियल पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान पैदल ही दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने पानी पीने के बारे में पूछा। ज
.
रोहतक के गांव आसन निवासी सत्यवती ने अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वे टीचर है और उनकी ड्यूटी नूंह जिले में लगी हुई है। फिलहाल उसकी बहन शकुंतला के बेटे की तबीयत खराब है। इसलिए वह सेक्टर 3 स्थित अपनी बहन के घर आई हुई थी।
अर्बन एस्टेट पुलिस थाना रोहतक
बहन के लड़क का हालचाल जानने आई थी
शिकायत में सत्यवती ने बताया कि वीरवार शाम को वह अपनी बहन के लड़के के लिए नारियल पानी लेने के लिए पैदल ही सोनीपत रोड पर जा रही थी। इसी दौरान सामने से दो व्यक्ति पैदल ही आए, जिनकी उम्र करीब 35-40 वर्ष थी। उन्होंने पानी पीने के लिए पूछा तो उनको पास के नल से पानी पीने के बारे में बता दिया। इसी दौरान बातों में ही आरोपियों ने महिला टीचर को सम्मोहित किया।
वहीं उसके हाथ से सोने की अंगूठी, कानों की बाली व मोबाइल छीन लिए। इसके बाद आरोपी चले गए। वहीं महिला बेसुध हो गई, वहीं जब होश आया तो उसने राहगीर की मदद से पुलिस को फोन किया। वहीं शिकायत पुलिस को दी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। महिला टीचर ने बताया कि उनका मोबाइल वारदात स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला है।
[ad_2]
Source link