[ad_1]
राज्य में विधानसभा चुनाव की चल रहीं तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की एक टीम रांची पहुंची। टीम यहां से पतरातू के लिए रवाना हो गई। देर शाम पतरातू लेक रिसॉर्ट के पर्यटन विहार पहुंची, वहां रामगढ़ डीसी समेत अन्य अफसरों ने उन
.
दो दिवसीय दौरे पर आए टीम के सदस्यों ने रात में पर्यटन विहार के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
रांची एयरपोर्ट पर टीम के सदस्यों का हुआ स्वागत
इससे पूर्व रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश कुमार व्यास व प्रधान सचिव अरविंद आनंद का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, डीसी राहुल सिन्हा समेत अन्य अफसरों ने स्वागत किया।
सीईओ ने राज्य में चल रहीं तैयारियों से अवगत कराया
बैठक के दौरान राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग से आए वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश कुमार व्यास व प्रधान सचिव अरविंद आनंद को झारखंड में चल रहे चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की वस्तुस्थिति से कराया अवगत।
जबकि, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण से संबंधित जानकारियां दीं। भारत निर्वाचन आयोग की टीम 11 जुलाई को होनेवाली दूसरे सत्र की बैठक में झारखंड के सभी जिलों के निर्वाचित पदाधिकारी सह उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य जिला निर्वाचित पदाधिकारियों से उनके जिलों में चल रहे चुनाव तैयारियों की जानकारी लेंगे। साथ ही, उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।
रांची एयरपोर्ट से निकलते भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी।
[ad_2]
Source link