[ad_1]
पाली जिले के सुरायता गांव में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और लाइट के उपकरण जल गए।
पाली में ACB के सब इंस्पेक्टर के मकान पर अलसुबह आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में कमरे की दीवार टूट गई। लाइट फिटिंग जलने सहित कई नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई।
.
सुरायता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कमरे में रखी ड्रेसिंग टेबल भी टूट गई।
ACB पाली द्वितीय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मोतीलाल पुत्र जोगाराम का दो मंजिला मकान सुरायता गांव (सोजत सिटी) में है। हमेशा की तरह बुधवार सुबह मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में मोतीलाल के बेटा-बहू और बच्चे सो रहे थे। सुबह करीब पौने छह बजे अचानक तेज आवाज के साथ उनके मकान की दीवार पर आकाशीय बिजली गिरी। हादसे में मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली उपकरण, वायरिंग जल गई। साथ ही एलईडी, 4 पंखें, फ्रीज, इंवेटर, ड्रेसिंग टेबल और कमरे की दीवार जगह-जगह से टूट गई। अचानक हुए धमाके बाद कमरे में सो रहे सभी लोग दौड़कर बाहर आए और नींद में सो रहे बच्चों को भी कमरे से निकाला। बिजली गिरने के धमाके की आवाज सूनकर मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गए।
कमरे पर आकाशीय बिजली गिरने से बिखरा पड़ा सामान।
[ad_2]
Source link