[ad_1]
हरियाणा की तोशाम से विधायक किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस ने फिर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर के यहां पिटीशन डाली है। इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को रिमाइंडर भेजा गया था। किर
.
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और चीफ व्हिप भारत भूषण बतरा की ओर से ये याचिका लगाई गई है।
भाजपा में शामिल तोशाम की विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस विधानसभा स्पीकर के पास पहुंची तीसरी बार पहुंची है।
भाजपा में शामिल हो चुकी किरण
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के बाद किरण चौधरी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिली थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के विधायक पद से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस आपत्ति जता रही है।
इन विधायकों के सदस्यता पर भी होना है फैसला
किरण के भाजपा में शामिल होने के अगले दिन विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर किरण चौधरी की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।विधानसभा स्पीकर द्वारा अभी तक किरण चौधरी, जजपा विधायक जोगी राम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सिहाग और सुरजाखेड़ा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जजपा ने स्पीकर को लिखकर दिया हुआ है।
[ad_2]
Source link