[ad_1]
राजस्थान सरकार द्वारा आज पूर्ण बजट पेश किया गया। जहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में राजस्थान बजट 2024-25 पेश किया। शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में करीब दो दशक से लंबित मांग खेल अकादमी खोलना खेल प्रेमियों के लिए क
.
बजट में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र को निम्न सौगात मिली है।
- शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र हेतु बजट मे निम्न विकास कार्य को शामिल किया गया है जिनमें
- कसोरिया-बल्दरखा रोड (18.70 किमी जिसकी लागत 28 करोड़ 5 लाख) रखी गई है।
- डियास-पनोतिया-देवरिया-धनोप एव खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज व CD वर्क (27.60 किमी – लागत 79 करोड़ 19 लाख)
- बनेडा में खेल स्टेडियम का निर्माण
- शाहपुरा में खेल अकादमी खोलना
- सरदार नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण
- शाहपुरा ज़िला अस्पताल के लिये विशेष विकास अनुदान को शामिल किया गया है।
बजट में दीया कुमारी बोलीं-हमारे दस संकल्प हैं
1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना
2. पानी, बिजली, सड़का का विकास
3. सुनियोजित शहरी विकास
4. किसानों का सशक्तिकरण
5. औद्योगिक विकास
6. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण
7. पर्यावरण संरक्षण
8. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास
9. वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा
10. गुड गवर्नेंस, परफाॅर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म
[ad_2]
Source link