[ad_1]
जयपुर एसीबी की टीम ने आज पीएचईडी के एक बाबू को ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी बाबू रिश्वत की यह राशि ठेकेदार के जगतपुरा स्थित दुकान पर लेने के लिए पहुंच गया। जहां पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने बाबू हिमां
.
एडिशनल एसपी ललित शर्मा ने बताया कि पीएचईडी का ठेकेदार उनके पास आया था और कहा था की पीएचईडी का एक बाबू उनकी फाइल पास करने की एवज में पैसा मांग रहा हैं। ठेकेदार ने बताया कि वह पानी के कनेक्शन करने का काम किया करता है।प्रति कनेक्शन करने के लिए 100 रुपए बाबू को देने होते हैं। पैसा नहीं देने पर बाबू पिछले कई समय से परेशान कर रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जिस पर स्थिति स्पष्ट हो गई जिस के बाद आज बाबू ने परिवादी को फोन कर के कहा कि वह रिश्वत की राशि लेने जगतपुरा आएगा। जिस पर एसीबी की टीम पहले से मौके पर मौजूद रही जिस समय बाबू ने पैसा लिया उस दौरान टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की दूसरी टीम बाबू हिमांशू के अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही हैं।
[ad_2]
Source link