[ad_1]
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का ग्लोबल ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024’ आज (10 जुलाई) शाम भारतीय समयानुसार 06:30 बजे शुरू होगा। इस लाइव इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 लॉन्च करेगी।
इसके अलावा इवेंट में सैमसंग अपने आगामी VR हेडसेट को भी टीज करने वाली है, जिसे वह गूगल के साथ डेवलप कर रही। इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी रिंग और कई AI फीचर्स भी लॉन्च कर सकती है।
यह इवेंट फ्रांस के पेरिस में होने वाला एक इन-पर्सन इवेंट है, लेकिन इसे यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट X और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है।
AI फीचर्स के साथ आएंगे फोल्डेबल डिवाइस
अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को सैमसंग अपने गैलेक्सी AI के साथ पेश करेगी, जिससे यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में मिलने वाले AI फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। ये फोल्डेबल फोन की नई जनरेशन पहले से अधिक पावरफुल और ज्यादा एडवांस होगी।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 : एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1,50,000
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ 12GB की रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन टाइटेनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसका फोल्ड मकैनिजम पहले से ज्यादा बेहतर होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 7.6-इंच की 2x डायनामिक एमोलेड मेन स्क्रीन और 6.3-इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है। दोनों स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है और कवर डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50MP OIS + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर 10MP + 4MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 4,400mAh बैटरी मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन : एक्सपेक्टेड प्राइस ₹90,000
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच की मेन स्क्रीन और 3.9-इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें भी डायनामिक एमोलेड 2X पैनल मिलेगा और दोनों स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है और कवर डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
प्रोसेसिंग के लिए ये फोन भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा। इसके साथ 8GB रैम और 512GB का स्टोरेज मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP + 12MP रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।
न्यू वियरेबल टेक्नोलॉजी भी पेश कर सकती है सैमसंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग न्यू वियरेबल टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है, जिसमें ज्यादा संभावना गैलेक्सी रिंग की है। गैलेक्सी रिंग के जिसके जरिए यूजर्स अपनी फिटनेस के साथ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर सहित कई हैल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक और मॉनिटर कर सकेंगे।
इवेंट में बेहतर एक्टिव नॉइज केंसिलेशन (ANC) के साथ गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज और गैलेक्सी रिंग की भी घोषणा किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कल के इवेंट में गैलेक्सी वॉच 7 और वॉच 7 अल्ट्रा को भी अनवील किया जाएगा। उम्मीद है कि ये गैलेक्सी AI फीचर वाली सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच होंगी।
[ad_2]
Source link