[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Ducati Hypermotard 698 Mono Price 2024; Motorcycle Specifications & Features Explained
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने भारत में डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए रखी है। बाइक कंपनी के लाइनअप में शामिल हाई परफॉर्मेंस बाइकों से महंगी है। इसमें डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE (₹16,00,500) से 49,500 रुपए और डुकाटी मॉन्स्टर SP (₹15.95 लाख) से 55,000 रुपए महंगी है।
बाइक की डिलीवरी जुलाई 2024 के अंत तक कंप्लीट बिल्ट यूनिट (पूरी तरह से बनी-बनाई) के रूप में शुरू होगी। यह बाइक 30 साल पहले आई डुकाटी सुपरमोनो 550 के बाद कंपनी की पहली सिंगल सिलेंडर मोटरसाइकिल है।
बाइक के महंगे होने का कारण यह है कि यह इटली और थाईलैंड से एक्सपोर्ट की जाएगी और इसमें 800cc से कम का इंजन है। इसलिए इसे भारत-थाईलैंड मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत टैक्स में मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी।
[ad_2]
Source link