[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
परेशानी
— मध्य, उत्तरी, दक्षिणी एवं नई दिल्ली में ज्यादा बारिश हुई
— आजाद मार्केट के पास रेलवे ब्रिज को करना पड़ा बंद
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बारिश एवं जलभराव के चलते मंगलवार दोपहर को जगह-जगह जाम लग गया। एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार थमी तो वहीं दूसरी तरफ राहगीरों को भी इन जगहों से निकलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आजाद मार्केट के समीप रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरने से उसे दो घंटे तक बंद करना पड़ा। इस दौरान वैकल्पिक रास्तों पर वाहनों को भेजा गया। शाम करीब पांच बजे यहां पर यातायात सामान्य हो सका।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई। खासतौर से नई दिल्ली, मध्य, उत्तरी एवं दक्षिण दिल्ली की तरफ ज्यादा बारिश देखने को मिली। इसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया।
बारिश के चलते रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका तक सड़क पर दोनों तरफ जलभराव हुआ। इसके चलते यहां से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। ऐसी हालत महरौली-बदरपुर रोड पर खानपुर टी-प्वाइंट से लेकर हमदर्द चौक टी-प्वाइंट तक देखने को मिली। यहां भी जलभराव होने से वाहन रेंगते हुए नजर आए। आईटीओ चौक पर विकास मार्ग से डीडीयू मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर बारिश के चलते एक घंटे से ज्यादा समय तक पानी भरा रहा।
दोपहर के समय हुई बारिश की वजह से शाम के समय भी वाहन चालक कई जगहों पर जाम में फंसे रहे। एनएच-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच शाम के समय वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। कश्मीरी गेट बस अड्डा से चंदगी राम अखाड़ा तक, सरदार पटेल मार्ग, नांगलोई मेट्रो स्टेशन आदि जगहों से भी जाम को लेकर लोगों द्वारा मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई गई।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link