[ad_1]
अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो पीबीएम अस्पताल में आपका इलाज इस कारण से रोका नहीं जा सकेगा, अलबत्ता आपका इलाज भी होगा और जन आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। राज्य सरकार के आदेश पर बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया ह
.
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने बताया- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशालय ने एक आदेश जारी करके जन आधार कार्ड के आधार पर किसी का इलाज रोकने के लिए स्पष्ट मना किया है। विशेष परिस्थितियों में अधीक्षक स्तर पर इलाज की स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए रोगी को जनआधार कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू करनी होगी। वो ये सहमति देगा कि उसका जन आधार कार्ड बना दिया जाए। संबंधित अस्पताल के अधीक्षक इस संबंध में जिला कलेक्टर को सूचित करेगा कि इस व्यक्ति का जन आधार कार्ड बनाया जाना है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने एसपीएमसी और इससे चिकित्सालयों के चिकित्सा अधीक्षकों एवं जांच कार्य से सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। अब पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल (सेटेलाइट जस्सूसर गेट) व गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में इलाज के लिए जन आधार कार्ड नहीं होने पर भी इलाज होगा। बशर्ते जन आधार कार्ड बना हुआ नहीं हो। वैसे भी सिर्फ नंबर लेकर भी इलाज दिया जाता है।
[ad_2]
Source link