[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लंदन, एजेंसी। जेम्स एंडरसन ने 21 साल पहले जिस क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में पहला टेस्ट खेला था उसी में अपना अंतिम और 188वां मुकाबला खेलकर करियर का अंत करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला उनका विदाई मैच होगा। वह इसमें यादगार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे तो साथी अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को विजयी विदाई देना चाहेंगे।
इस टेस्ट में एक तरफ एक युग का अंत होगा तो दूसरा शुरू हो सकता है। सर्रे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है। दोनों ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर प्रारूप में क्रिकेट खेला था। एटकिंसन वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
एंडरसन ने अप्रैल में उस समय संन्यास का मन बना लिया था जब ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की, कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें बता दिया था कि वह 2025-26 में खेले जाने वाली एशेज की उनकी योजना का हिस्सा नहीं है। एंडरसन ने भारत में खेली गई अपनी पिछली सीरीज में 33.50 की औसत से 10 विकेट चटकाए। वह धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान 700 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।
————-
नंबर गेम
-21 साल पहले लॉर्ड्स में ही जेम्स ने खेला था अपना टेस्ट मैच
-700 विकेट लेने वाले दुनिया के अकेले पेसर जबकि कुल तीसरे गेंदबाज हैं
-3 बार मैच में उन्होंने दस विकेट चटकाए हैं तो 42/7 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
-32 बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं जो इंग्लैंड की ओर से रिकॉर्ड है
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link